मुंबई। IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का एक चौथाई से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट में अब तक कुल 22 मैच खेले जा चुके है। पिछले कुछ एकतरफा मुकाबलों के बाद अब रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार 8 अप्रैल को टूर्नामेंट का 18वां दिन था और इस दिन 2 मैच खेले गए। इन मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में की जगहों में तो मामूली बदलाव हुआ लेकिन 10 में से आधी टीमें 6-6 पॉइंट्स तक पहुंच गई हैं। हालांकि इन मुकाबलों के बावजूद टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अभी भी पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अपने सभी 3 मैच जीते हैं।
Fastest hundred by an uncapped player 🌟
Second-fastest hundred by an Indian player 🔥
Joint-fourth fastest hundred of all time 🔝Priyansh Arya wrote his name into the history books tonight ✍ 📚#TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/eHPmkP75Ol
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
टॉप-5 में हर टीम के 6-6 पॉइंट्स, नेट रन रेट का फर्क
IPL 2025 में बीते दिन हुए मुकाबलों के नतीजों का असर पॉइंट्स टेबल के बीच के हिस्से में ही पड़ा। पहले मैच के बाद पांचवें नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर किंग्स के 5 मैच से 6 पॉइंट्स हो गए थे और टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई थी। मगर अगला मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर पंजाब ने अपना चौथा स्थान हासिल कर लिया। पंजाब के 4 मैच से ही 6 पॉइंट्स हैं। इस तरह पहले से लेकर पांचवें स्थान तक सभी टीम के 6-6 पॉइंट्स हो गए हैं। सिर्फ नेट रनरेट के फर्क के कारण उनमें स्थानों का फर्क है। दिल्ली 1.257 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे पर गुजरात टाइटंस (1.031) और तीसरे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (1.015) है। पंजाब (0.289) और लखनऊ (0.078) के साथ अगली 2 टीमें हैं।
Shashank Singh’s terrific finishing act of 52*(36) 🔥
🔽 Watch | #TATAIPL | #PBKSvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
निचले 5 स्थानों में भी नहीं हुआ कोई बदलाव
जहां तक अगली 5 टीमों का सवाल है तो इनकी स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता और राजस्थान के अभी भी 4-4 पॉइंट्स हैं। मगर बेहतर नेट रनरेट के कारण कोलकाता छठे और राजस्थान सातवें स्थान पर है। अंतिम 3 स्थानों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। IPL 2025 अंकतालिका में आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस, नौवें पर चेन्नई सुपर किंग्स और आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। इन तीनों ही टीमों के खाते में सिर्फ 2-2 पॉइंट्स हैं। संयोग से इन तीनों टीमों ने 5-5 मैच भी खेले हैं और चार-चार मुकाबले गंवाए हैं।
GT vs RR: आज वर्चस्व की जंग, आंकड़ों के फेर में फंसी राजस्थान
18वें दिन दोनों मुकाबले रहे काफी रोमांचक
मंगलवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया था और बेहद रोमांचक रहा। लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता 234 रन तक पहुंच पाई और 4 रन से हार गई। वहीं IPL 2025 में मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में प्रियांश आर्या के रिकॉर्ड शतक के दम पर पंजाब किंग्स ने अपने घर मुल्लांपुर में 219 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई। पंजाब की ये तीसरी जीत थी, जबकि चेन्नई की लगातार चौथी हार थी।