मुंबई। IPL 2025 का बचा हुआ सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखकर इसे कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने 17 मई से इसे फिर शुरू करने का ऐलान कर दिया है। अगले मुकाबले में अब केवल 2 ही दिन बाकी हैं, इससे पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। इस बदलाव को लेकर लगातार चर्चा की जा रही थी। दरअसल जब आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया तब अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए कुछ खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत वापस आएंगे और कुछ नहीं आएंगे। ऐसे में कई बड़े बदलाव किए गए है।
#TATAIPL is back in action on 17th May 🗓
With the playoff race heating up, which fixture are you most excited for? 🙌
Check out the full schedule 🔽 pic.twitter.com/OoRlYEpAUb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2025
PBKS vs DC मैच को किया गया पूरी तरह से डिलीट
दरअसल जिस दिन IPL 2025 को रोका गया था, उस दिन धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। अभी पहली पारी के 10 ही ओवर हुए थे, तभी इसे रोक दिया गया। अब जबकि बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान किया तो उसमें ये भी कहा गया है कि पंजाब और दिल्ली का मुकाबला फिर से खेला जाएगा। इस बीच फैसला ये लिया गया है कि उस मैच में जो कुछ भी हुआ था, उसे रद किया जा रहा है। यानी जो भी रन बने थे, वे हटा दिए जाएंगे, जो विकेट लिए गए थे, वो भी हटा दिए जा रहे हैं। यानी उस मैच के जो भी आंकड़े थे, उन्हें डिलीट कर दिया गया है।
🚨 NEWS 🚨
PBKS, GT, and LSG announce replacements.
All the Details 🔽 #TATAIPL | @PunjabKingsIPL | @gujarat_titans | @LucknowIPL https://t.co/MaAFlKgtcO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2025
अब 24 मई को जयपुर में फिर से होगा पूरा मुकाबला
धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था। इस मैच को अब दोबारा से 24 मई को कराया जाएगा। हालांकि अब वेन्यू न्यूट्रल हो गया है। दोनों टीमों जयपुर में इस मुकाबले को खेलेंगी और ये मैच शुरू से खेला जाएगा। जब मैच को रोका गया, उस वक्त पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने 28 बॉल पर 50 रन बना लिए थे। वहीं प्रियांश आर्या ने 34 बॉल पर 70 रन की पाी खेली थी। इन दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई थी। अब IPL 2025 की आधिकारिक वेबसाइट से इस मैच का सारा डाटा हटा दिया गया है।
KIYG 2025 में राजस्थान का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 60 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा
माधव तिवाड़ी फिर हुए अनकैप्ड खिलाड़ी
प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच से पहले तक इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 437 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उनके रन बढक़र 487 हो गए थे, लेकिन अब फिर से प्रभसिमरन सिंह के रन घटकर 437 हो गए हैं। इतना ही नहीं नटराजन ने जो एक विकेट लिया था, वो भी हटा दिया गया है। यानी IPL 2025 के इस मैच को कहीं भी आंकड़ों में नहीं रखा जाएगा। इतना ही नहीं माधव तिवारी इस मैच में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अब वे फिर से अनकैप्ड प्लेयर हो गए हैं। यानी अगर वे अगला मैच खेलते हैं तो उन्हें फिर से डेब्यू कैप मिलेगी, लेकिन अगर नहीं खेल पाए तो वे अनकैप्ड ही रह जाएंगे।
IPL 2025 : जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस हो सकते हैं Gujarat Titans में शामिल
विदेशी खिलाडिय़ों की वापसी पर संशय बरकरार
IPL 2025 17 मई से दोबारा शुरू होगा। उससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि कौन से विदेशी खिलाड़ी भारत वापस आएंगे और कौन से नहीं? वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के कारण जोस बटलर प्लेऑफ के मैचों को मिस कर सकते हैं, वहीं गुजरात टाइटंस में उनके साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा डब्ल्यूटीसी फाइनल के कारण बाकी के मैचों से बाहर रह सकते हैं। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर जोश हेजलवुड की मौजूदगी सवालों के घेरे में है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पैट कमिंस और ट्रेविस हेड बाकी मैच खेल सकते हैं। मार्को जानसेन, विल जैक्स और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम भी संदेह के घेरे में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन खिलाडिय़ों में से एक एडन मार्करम भी अन्य मैचों के लिए अनुपलब्ध रह सकते हैं।