मुंबई। IPL 2025 में शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया। इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से शिकस्त दी, इसमें जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड जीता। इन दोनों ही मैचों में मेजबान टीम हारी। इन मैचों का असर प्वाइंट्स टेबल में दिखा। 18वें लीग मुकाबले के बाद बड़ा बदलाव हुआ जिसमें पंजाब किंग्स जो 4 अप्रैल तक पहले नंबर पर काबिज थी अब उसे टॉप पोजिशन छोडऩी पड़ी है।
Drop a ‘😊’ if your Saturday was full of smiles 🤗#TATAIPL | #CSKvDC | #PBKSvRR | @DelhiCapitals | @rajasthanroyals pic.twitter.com/nvHa8YRlqm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
अब दिल्ली कैपिटल्स ने जमाया नं. 1 पर कब्जा
IPL 2025 में बीती रात खेले गए मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। दिल्ली ने तीन मैच खेलते हुए तीनों ही मुकाबले जीते हैं और उनके 6 प्वाइंट है। साथ ही नेट रनरेट 1.527 का है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम जिन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की थी, उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन पहली हार मिली जो 50 रनों की थी। इसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला जो अब 0.074 का हो गया है।
First over Jofra Archer was here 💗🚀 pic.twitter.com/BN5hGawsQo
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2025
पंजाब की हार से आरसीबी को मिला फायदा
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम को मिली 50 रनों की हार से नेट रनरेट पर इसका असर देखने को मिला। टीम IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में सीधे चौथे नंबर पर अब पहुंच गई है। पंजाब किंग्स टीम की इस हार का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को मिला है। आरसीबी अब 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में गुजरात जाएंट्स की टीम भी 3 मैचों में 4 अंकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर काबिज है। पांचवें नंबर पर केकेआर की टीम है जिन्होंने अब तक 4 मैच इस सीजन खेलते हुए जहां 2 में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
SRH vs GT: आज हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, GT की नजरें विजयी हैट्रिक पर
राजस्थान की टीम 7वें नंबर पर, नेट रनरेट में भी सुधार
पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ मिली 50 रनों की बड़ी जीत के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 अहम अंक अपने खाते में जोड़े। वहीं अब राजस्थान IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में 4 मैचों में 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स टीम का नेट रनरेट -0.185 का हो गया है जिसे वह इस मैच में जीत के बाद सुधारने में सफल रहे। प्वाइंट्स टेबल में अंतिम 2 स्थानों पर इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। जिसमें दोनों ने 4-4 मैचों के बाद एक मुकाबला ही जीता है। वहीं उनका नेट रनरेट भी काफी खराब है।