IPL 2025: RCB के बाद DC पर भी आफत, नहीं लौटेंगे मैच विनर खिलाड़ी

121
IPL 2025 big blow to rcb and delhi capitals, Josh Hezalwood & Mitchell Starc both will not come again for remaining Matches of IPL, latest sports updates
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 16 या 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू करवाया जा सकता है। दूसरी ओर यह भी खुलासा हुआ है कि फाइनल 30 मई या 1 जून को खेला जा सकता है। खैर यह फैसला बीसीसीआई को लेना है कि टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा, लेकिन 2 बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बाकी मैचों को मिस कर सकते हैं।

दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे बाकी बचे मैच

भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस कारण विदेशी खिलाडिय़ों को उनके देश वापस भेज दिया गया था। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एजेंसी के अनुसार मिचेल स्टार्क शायद IPL 2025 में खेलने के लिए वापस नहीं आएंगे। स्टार्क के मैनेजर का कहना है कि शायद स्टार्क बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और अब तक दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। आपको याद दिला दें कि स्टार्क को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल आज होगा जारी, बदलेगा फाइनल मुकाबले का वेन्यू

आरसीबी के जोश हेजलवुड का भी बाहर होना तय

मिचेल स्टार्क के हमवतन क्रिकेटर जोश हेजलवुड पर भी बड़ा अपडेट सामने आया था कि वो IPL 2025 के बाकी मैच मिस कर सकते हैं। दरअसल उन्हें टूर्नामेंट के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसके कारण वो 3 मई को खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। अटकलें हैं कि इसी चोट के कारण हेजलवुड शायद आरसीबी के लिए बाकी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड अभी तक टूर्नामेंट में 18 विकेट ले चुके हैं।

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह !

हेजलवुड के WTC फाइनल खेलने पर होंगी निगाहें

जोश हेजलवुड इससे पहले भी साइड स्ट्रेन से परेशान रहे हैं। चोटिल होने की वजह से ही वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जो 11 जून से शुरू होगा। ऐसे में अगर IPL 2025 जल्दी बाद में शुरू होता है, तो उनका खेलना मुश्किल होगा।

IPL 2025 : 15 मई से वापस शुरू हो सकती है लीग, आज BCCI की अहम मीटिंग

बीच सीजन में बदल सकता है आरसीबी का कप्तान

जारी सीजन में आरसीबी को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना था। लेकिन इस मुकाबले में रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा कप्तानी करने वाले थे। दरअसल आरसीबी के कप्तान पाटीदार इस वक्त फिंगर इंजरी से परेशान हैं, जिस वजह वह लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहने वाले थे। अगर IPL 2025 के मुकाबले तय समयनुसार खेले जाते तो रजत पाटीदार कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो सकते थे। जितेश शर्मा ने कहा कि उन्हें मुझे जो मौका दिया गया, उसके लिए वह बहुत आभारी हैं। वे उन्हें आरसीबी की कप्तानी करने का मौका दे रहे थे।

Share this…