IPL 2025: हार से GT को बड़ा झटका, टॉप-2 से बाहर होने का खतरा; खेलना होगा ऐलीमिनेटर

85
IPL 2025 big blow to gujarat titans, may lost top 2 positions, shubhman gill, rishabh pant, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में बीती रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम आईपीएल  2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है, मगर अब उनपर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, अब गुजरात की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें उन्हें कभी भी टॉप-2 से बाहर कर सकती है।

टॉप-2 के लिए संघर्ष कर रही प्लेऑफ की टीमें

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहने से टीमों को फायदा यह होगा कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलेंगे। ऐसे में गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की नजरें लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर करने की है। गुजरात टीम के 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक है। जीटी अब अधिकतम 20 अंकों तक ही पहुंच सकती है, उसके लिए भी उन्हें अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा। अगर सीएसके वहां कोई उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है। जीटी को अब टॉप-2 में बने रहने के लिए आरसीबी और पंजाब के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

Sai Sudharsan ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी

आरसीबी और पीबीकेएस पहुंच सकती है 21 अंकों तक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के लीग स्टेज के 2-2 मैच बाकी है। आरसीबी अपने बचे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं पीबीकेएस को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर बेंगलुरु और पंजाब की टीमें अपने ये दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 21-21 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर हो जाएगी और उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।

Share this…