नई दिल्ली। IPL 2025 : पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल पर भी BCCI का डंडा चल गया है। बोर्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। मैक्सवेल पर ये कार्रवाई IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान की गई। आर्थिक जुर्माने के अतिरिक्त मैक्सवेल में खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। मैक्सवेल ने लेवल-1 के अपराध पर स्वीकार कर लिया है जिस कारण इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
IPL 2025 : प्रियांश का तूफानी शतक, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
मैक्सवेल ने जुर्माना किया स्वीकार
इस मामले में बीसीसीआई का कहना है, ’पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिए हैं। मैक्सवेल ने धारा 2.2 के अंतरगत लेवल-1 के अपराध और मैच रेफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया। लेवल-1 के अपराध के लिए मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम होता है।’
Ishant Sharma पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, IPL 2025 में BCCI की बड़ी कार्रवाई
IPL 2025 : मैक्सवेल की फॉर्म खराब
IPL 2025 में मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष कर रहे हैं। वह सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान एक रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें सीएसके के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया था। पंजाब की टीम हालांकि, 18 रन से यह मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही थी। पंजाब की टीम चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक लेकर फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
IPL 2025: 18 दिन और 22 मैच, टॉप 5 टीमों के अंक बराबर; चैम्पियंस बेहाल
इन खिलाड़ियों पर लग चुका है जुर्माना
यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया गया है। IPL 2025 में पिछले कुछ दिनों से लगातार खिलाड़ियों पर जुर्माना लग रहा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के दिग्वेश राठी पर दो बार विवादित तरीके से जश्न मनाने के कारण जुर्माना लग चुका है। वहीं, ऋषभ पंत, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, शुरुआती तीन मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने वाले रियान पराग और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है।