नई दिल्ली। IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सामने आई।
IPL के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, यदि किसी टीम का यह सीज़न में पहला स्लो ओवर रेट का मामला है, तो कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि इस बार IPL 2025 में स्लो ओवर रेट को लेकर कोई सस्पेंशन का नियम नहीं रखा गया है। IPL 2025 में भले ही स्लो ओवर रेट पर कप्तान के निलंबन का प्रावधान न हो, लेकिन जुर्माना की कार्रवाई से साफ़ है कि BCCI समय प्रबंधन को लेकर गंभीर है। आगे चलकर लगातार ऐसे मामलों पर सख़्त कदम उठाए जा सकते हैं।
IPL 2025 : पहली हार से दिल्ली को बड़ा नुकसान, अंकतालिका में RCB टॉप तीन में आई
दिल्ली की रोमांचक हार
मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय जीत के बेहद करीब थी। करूण नायर की 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम को अंतिम 8 ओवर में सिर्फ़ 66 रनों की आवश्यकता थी और उसके पास सात विकेट शेष थे।
लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने लगातार विकेट गंवाए और 19वें ओवर में रन आउट की हैट्रिक हो गई, जिससे DC 12 रन से मैच हार गई। IPL 2025 में यह दिल्ली की पांच मैचों में पहली हार थी।
LSG vs CSK: आज चेन्नई और लखनऊ की बदलेगी प्लेइंग XI, जीत के लिए धोनी लेंगे बड़ा फैसला!
कप्तान अक्षर पटेल का बयान
मैच के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने कहा,
“यह मैच पूरी तरह से हमारे हाथ में था। मिडिल ऑर्डर में कुछ सॉफ्ट डिसमिसल हुए और कुछ गलत शॉट भी खेले गए। हम सिर्फ़ 12 रन से हारे जबकि एक ओवर बाकी था, इसका मतलब था कि हम जीत सकते थे। हर बार निचला क्रम मैच नहीं जिता सकता। यह बस एक ऐसा दिन था जब गलत फैसले लिए गए। मुझे नहीं लगता कि हमें ज़्यादा चिंतित होने की ज़रूरत है।”