मुंबई। IPL 2025 में अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। चार टीमें अपने अपने मैच जीत चुकी है और चार को ही हार का सामना करना पड़ा है। अब केवल गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ही ऐसी दो टीमें बची हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। बीती रात दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में जीत से आगाज हुआ है। उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। लखनऊ ने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में दिल्ली ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली। दिल्ली की जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल बदल गई है। लखनऊ की बात करें तो पहली हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।
A scintillating knock 🔥
Magnificent Ashutosh’s sensational match-winning 66*(31) 👏👏
🔽 Watch | #TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
हैदराबाद अब भी टॉप पर, दिल्ली चौथे पायदान पर
दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उसने IPL 2025 में एक मैच खेला है और उसे जीता है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने मैच जीते हैं। लेकिन नेट रन रेट की वजह से हैदराबाद टॉप पर है। उसका नेट रन रेट +2.200 है। जबकि बैंगलोर +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। सीएसके +0.493 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके बाद दिल्ली +0.371 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है।
GT vs PBKS: नए कप्तान के साथ अभियान शुरू करेगी पंजाब, सामने होगी गिल की चुनौती
चार टीमों ने गंवाए अपने पहले मैच, राजस्थान बेहाल
लखनऊ के साथ-साथ मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लिहाजा ये पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर हैं। लखनऊ सातवें, मुंबई आठवें, केकेआर नौवें और राजस्थान दसवें पायदान पर है। राजस्थान का नेट रन रेट -2.200 है। वहीं गुजरात टाइटंस और पंजाब ने अभी तक IPL 2025 का एक भी मैच नहीं खेला है।
DC vs LSG : लखनऊ की एक विकेट से रोमांचक जीत, आशुतोष शर्मा की पारी ने दिल्ली से छीना मैच
आज पंजाब किंग्स और GT के बीच होगा मुकाबला
एलएसजी, मुंबई इंडियंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपना अपना मैच हार चुकी है, इसलिए उनके खाते में कोई भी अंक नहीं है। साथ ही सभी का नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है। इस बीच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला 25 मार्च को कोलकाता के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका भी खाता खुला जाएगा। वहीं हारने वाली टीम को अपने पहले अंक के लिए अभी और भी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तो शुरुआत है और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेंगे, अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने के लिए जोर आजमाईश और भी ज्यादा होगी। आने वाले मैच भी काफी रोचक होने की उम्मीद है।