IPL 2023: समीकरण काफी टेढ़े है, लेकिन पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार

0
391
IPL 2023 Tough situation but Punjab kings can still manage to qualify for playoff
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ठेस पहुंचा है। लेकिन, अभी भी उनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। जिससे मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम को दिक्कत हो सकती है। प्लेऑफ की रेस दिन प्रतिदिन और भी रोमांचक होती जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अन्य टीमों के समीकरण को खराब कर सकते हैं।

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदारों में कांटे का मुकाबला, डेविड वॉर्नर की भी एंट्री

प्लेऑफ में जाने के पंजाब के लिए ऐसे है समीकरण

पंजाब किंग्स की टीम IPL 2023 की अंक तालिका में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं आरसीबी को अभी दो मैच खेलना है, वहीं मुंबई को भी अभी एक मैच खेलना है। अगर ये दोनों टीमें अभी अपने बचे हुए मैच हार जाए। साथ ही पंजाब किंग्स अपने अगले मुकाबले को जीत इन दोनों टीमों से अपने नेट रन रेट को बेहतर कर ले, तो पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। इसके अलावा पंजाब किंग्स को ये भी देखना होगा कि उनकी नेट रन रेट केकेआर और राजस्थान रॉयल्स से बेहतर रहे। हालांकि ऐसा होना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

IPL 2023: लगभग साफ होने लगी प्लेऑफ की तस्वीर, पंजाब की हार ने बदल दिए समीकरण

बीती रात दिल्ली ने किया अपना बदला पूरा

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बना दिए। इस दौरान राइली रूसो और पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतक लगाया। रूसो ने तो सिर्फ 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच की दूसरी पारी में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के कारण इस मैच में हार का सामना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here