चेन्नई। IPL 2023 में आज डवल हेडर के पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी। चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में होने वाले आज के मैच में एक ओर 5 बार की IPL विजेता टीम Mumbai Indians और दूसरी ओर 4 बार की विजेता Chennai Super Kings के बीच सीजन का दूसरा एल क्लासिको खेला जाएगा।
IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मैच DC vs RCB, कोहली का कोहराम या दिल्ली करेगी फतह
वानखेडे स्टेडियम में खेलेे गए IPL 2023 के पहले एल क्लासिको मेें चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में आज मुंबई के खिलाड़ी उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेंगे। IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 35 मुकाबले खेले गए है। जिसमें चेन्नई ने 15 तथा मुुंबई ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। आज के मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई और रोहित की पलटन मुंबई के कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो अपनी टीम को अकेले ही जीताने का सामर्थ्य रखते है।
ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम
जबरदस्त फॉर्म में है डेवन कोनवे
चेन्नई के ओपनर डेवन कोनवे IPL 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। कोनवे इस समय ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 10 मैचों में 59.14 की औसत से 414 रन बनाए है। जिसमें 5 अर्धशतकीय पारी शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। कोनवे के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आज के मैच में वे मुंबई के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
IPL 2023: आज महामुकाबले से वीकेंड की शुरूआत, रोहित सेना से टकराएंगे धोनी के धुरंधर
विकेट चटकाने में माहिर है देशपांडे और जडेजा
चेन्नई के स्पिनर और तेज गेंदबाज आज चेपॉक में मुंबई के बल्लेबाजों को बड़ी परेशानी में डाल सकते है। जिसमें तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर है। दोेनों ही गेंदबाज इस समय शानदार लय में नजर आ रहे है। तेज गेंदबाजी में टीम की ओर से तुषार देशपांडे ज्यादा विकेट चटका रहे है। तों वहीं, स्पिन गेंदबाजी में रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसांकर आउट कर रहे है। दोनों ही गेंदबाज IPL 2023 की पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 में बने हुए है। एक ओर तुषार 10 मैचों में 17 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर है। वहीं, दूसरी ओर रविन्द्र जडेजा 10 मैचों में 14 विकेट लेकर 7वें नंबर पर है।
IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, राजस्थान को 9 विकेट दी करारी शिकस्त
पुरानी फॉर्म में वापिस लैटे मुंबई के बल्लेबाज
IPL 2023 के शुरुआती समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। ओपनर ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सुर्यकुमार यादव और टिम डेविड इस समय जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। आज के मुकाबले में मुंबई का मिडिल ऑर्डर चेन्नई के गेंदबाजों पर भारी दबाव डाल सकते है। ईशान ने 9 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 286 रन बनाए है। वहीं, टीम के सबसे मेहंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने 9 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 266 रन बना लिए है। शुरुआती समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे ने पिछले 2 मैचों में शानदार वापसी की है। उन्होंने अब-तक 9 मैचों में 3 अर्धशतक जड़कर 267 रन बना लिए है।