कतर। IPL 2023 शुरू होने में अभी से कुछ दिनों का समय बच रहा है। टीमें आईपीएल को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं। सीएसके की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में जमकर तैयारी कर रही है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से अपने होम क्राउड के सामने खेलने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी का अंतिम आईपीएल टूर्नामेंट होगा। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खुश हो जाएंगे। धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक सुरेश रैना ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।
IND vs AUS पहला वन-डे कल, नं. वन बने रहने के लिए जीतना ही होगा
रैना ने कहा फिट है धोनी, खेलेंगे IPL 2024
सुरेश रैना ने हाल ही में खेले गए लीजेंड्स लीग के एक मैच के बाद धोनी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया। रैना ने कहा कि धोनी सिर्फ IPL 2023 ही नहीं आईपीएल 2024 भी खेल सकते हैं, वह सुपर फिट हैं। अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और इस साल प्रदर्शन पर निर्भर हैं कि वह आगे क्या करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धोनी ने पिछले एक साल ने क्रिकेट नहीं खेला तो उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि धोनी इस साल लंबे शॉट लगाते नजर आएंगे। रैना ने सीएसके की टीम को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा कि टीम में युवा टैलेंट भी है और टीम इस साल काफी ज्यादा बैलेंस नजर आ रही है।
WPL 2023: जीत की हैट्रिक के लिए आज गुजरात का सामना करेगी दिल्ली
CSK के लिए शानदार है धोनी का रिकॉर्ड
एमएस धोनी एक महान क्रिकेटर और कप्तान है। उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम ने अब तक कुल 4 आईपीएल ट्रॉफी जीता है। ऐसे में धोनी सीएसके के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। सीएसके की टीम का पिछले साल प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। ऐसे में टीम इस साल शानदार कमबैक की तलाश में है। धोनी के आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर डाले तो उन्होंने 234 आईपीएल मैचों में 39.2 की औसत और 135.2 की स्ट्राइक रेट से 3682 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन भी बनाए है। सोशल मीडिया पर धोनी की बल्लेबाजी करते हुए कई वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसे देख यह साफ लग रहा है कि धोनी IPL 2023 में कहर बरपा सकते हैं।