IPL 2023: काम ना आई सूर्या और ग्रीन की तूफ़ानी पारी, Punjab Kings ने मुंबई को 13 रन सेे हराया

0
220
IPL 2023 Stormy innings of Surya and Green came in handy, Punjab Kings beat Mumbai by 13 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Punjab Kings ने मुंबई को 13 रन सेे हराकर उनका विजय रथ रोक दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करके भी 201 रन ही जोड़ पाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने कमाल की बल्लेबाजी की। वहीं, पिछले 5 मैचों में खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की तूफानी पारी खेल अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। Punjab Kings के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी कराते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

IPL 2023: अंतिम ओवर में हारी लखनऊ, Gujrat Titans ने 7 रन से हराया

सैम करन की कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Punjab Kings के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत से ही तेज खेल रही पंजाब ने अपना पहला विकेट मैथ्यू शॉर्ट के रूप में सिर्फ 18 रन पर गवां दिया था। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह(26) और अथर्व ताएडे(29) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 25 गेंदों में 47 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया था। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन(10) ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

Srpska Open: अपने ही हमवतन साथी दुसान लाजोविक से हारे नोवाक जोकोविक

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सैम करन और हरप्रीत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की। हरप्रीत सिंह ने 28 गेंदों में 41 रन तथा सैन करन ने 29 गेंदों में 55 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरों में जितेश शर्मा ने 7 गेेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 214 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। मुंबई के लिए पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: जीत के बाद भी CSK जहां की तहां, अंकतालिका में नहीं मिला फायदा

फॉर्म में लौटे सूर्या टीम को जीता ना सके

215 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, ये प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में काफी नहीं था। टीम ने शुरुआत में ही ओपनर ईशान किशन को मात्र 8 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 50 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। रोहित 27 गेंदों में 44 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे।

IPL 2023: हैदराबाद की सीजन में चौथी हार, Chennai Super Kings ने 7 विकेट से हराया

इसके बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 36 गेंदों में 75 रन की धुआंधार साझेदारी की। कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए। वहीं, अपनी पुरानी फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 57 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों की साझेदारी देखकर लग रहा था कि, मुंबई इस मैच को आराम से जीत लेगी। लेकिन, पंजाब की सधी हुई गेंदबाजी के आगे बाकी बचे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें। Punjab Kings की ओर से अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here