जयपुर। IPL 2023 का 26वां मैच। राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। ये जयपुर में इस सीजन का पहला मैच है। यहां दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो नंबर वन बनेगी। अब नंबर वन बनने से क्या तात्पर्य है पहले जरा वो समझ लीजिए। दरअसल, दोनों टीमों के बीच ये टॉप की लड़ाई है. फिलहाल अंक तालिका में राजस्थान 8 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम 6 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है। लेकिन आज अगर लखनऊ की टीम राजस्थान को हरा देती है तो अंकतालिका में पहला स्थान ले सकती है।
IPL 2023: Mumbai Indians ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को 14 रन से हराया
राजस्थान और लखनऊ ने अब तक खेले 5-5 मैच
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ने ही 5-5 मैच खेले हैं। राजस्थान ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि लखनऊ ने 5 में से 3 जीते और 2 हारे हैं। मतलब आज IPL 2023 में पहली बार भिडऩे जा रही ये दोनों टीमें जब अपना छठा मैच खेलने उतरेंगी तो कोशिश यही होगी कि जीत के साथ अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए।
राजस्थान जीता तो उसके हो जाएंगे 10 अंक
राजस्थान अगर जीतता है तो वो 10 अंकों के साथ प्ले ऑफ में जाने का बड़ा दावेदार बन जाएगा। वहीं लखनऊ IPL 2023 के इस मैच को जीती तो उसकी स्थिति राजस्थान से भी थोड़ी बेहतर बन सकती हैं। हालांकि, जयपुर में आज जीतेगा कौन? इसके अनुमान को लेकर दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत का इतिहास क्या कहता है वो जान लीजिए। आईपीएल में ये दोनों टीमें अब तक दो बार पिछले सीजन में भिड़ी हैं, और दोनों ही मौकों पर राजस्थान ने लखनऊ को हराया है। ऐसे में साफ है कि इस 100 फीसद जीत का दबाव लखनऊ की टीम पर होगा।
SL vs IRE 1st Test: Sri Lanka ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रन से दी करारी शिकस्त
एसएमएस स्टेडियम पर बरसेंगे रन
जहां तक पिच और टीम के मिजाज और अंदाज की बात है तो जयपुर में रन बरसने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा दोनों टीमें IPL 2023 की अंकतालिका में पहले दो स्थानों पर बनीं हैं तो इससे उनकी ताकत का भी पता चलता है। पिछले मैच से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का फॉर्म में आना आज मुकाबले को और अधिक रोमांचक बना सकता है।