IPL 2023: राशिद की हैट्रिक पर भारी पड़े रिंकू के छक्के, Kolkata Knight Riders ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

0
201
IPL 2023 Rinku's six over Rashid's hat-trick, Kolkata Knight Riders beat Gujarat by 3 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @KKRiders

नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Kolkata Knight Riders ने Gujrat Titans को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किये गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। जवाब में कोलकता की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को आखिरी गेंद तक खेलकर शानदार जीत हासिल की। इस शानदार मैच के हीरो रहे रिंकु सिंह ने मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल को 5 गेंदों में 5 छक्के मारे। रिंकू ने 48 रन और वेंकटेश अय्यर 83 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एक यादगार जीत दिलाई। वहीं, मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने इस सीजन में पहली हैट्रिक ली।

IPL 2023 Live: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

विजय शंकर का तूफानी अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans की बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। टीम ने अपना पहला विकेट ऋद्धिमान साहा(17) के रूप में सिर्फ 33 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 67 रनों की अहम साझेदारी की। शुभमन ने 31 गेंदों में 41 रन तथा साई सुदर्शन ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए। इसके बाद 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। Kolkata Knight Riders की ओर से सुनील नरेन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए।

IPL 2023: Chennai Super Kings की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से हराया

रिंकु और अय्यर की मैच विजय पारी

205 रन का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले दो विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज 15 और जगदीशन 6 का विकेट मात्र 28 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितिश राणा ने मिलकर 55 गेंदों में 100 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया। अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन तथा नितिश ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद मैच हारती नजर कोलकता को रिंकु सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर कभी ना भुला देने वाली जीत दिलाई। रिंकु ने 21 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेली। Gujrat Titans की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने आंद्रे रसल(1), सुनील नरेन और शर्दुल ठाकुर का विकेट चटकाया था। इसके अलावा अल्जारी जासेफ ने 2 विकेट तथा मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here