IPL 2023: KKR के संकटमोचक रिंकू सिंह, अब खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे

0
69
IPL 2023 rinku singh’s performance attracting selectors, may got selected for west indies and Ireland t20 series

चेन्नई। IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह नाम का खिलाड़ी लगातार संकटमोचक बनकर सामने आया है। जब-जब टीम मुसीबत में होती है तब-तब इस खिलाड़ी ने कमाल किया है। इस सीजन 13 मैचों में 407 रन बनाकर तीन अर्धशतक लगाने वाला यह खिलाड़ी टीम का सबसे बड़ा स्टार बनकर उभरा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हो। लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही कारण है कि अब आईपीएल के बाद टीम इंडिया के लिए भी इस खिलाड़ी ने बतौर फिनिशर आने के लिए बड़ी दावेदारी ठोक दी है।

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची बदली, डुप्लेसी का बड़ा कमाल

आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर खींचा ध्यान

रिंकू सिंह ने IPL 2023 में सबसे पहले सभी का ध्यान तब खींचा था जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने यश दयाल के ऊपर आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाए थे। उस नामुमकिन से लग रहे मुकाबले में उन्होंने केकेआर को शानदार जीत दिलाई थी। इसके बाद एक नहीं कई मौकों पर रिंकू सिंह केकेआर के लिए एक स्टार फिनिशर बनकर सामने आए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में भी उन्होंने 43 गेंदों पर 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में रनआउट होने से पहले उन्होंने कप्तान नितीश राणा के साथ 99 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया था।

IPL 2023: हार के बाद CSK के सामने फंसा पेंच, मुंबई-लखनऊ को मिला बड़ा मौका!

टी 20 में टीम इंडिया को मिल सकता है स्टार फिनिशर

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद युवाओं पर इस फॉर्मेट के लिए विशेष ध्यान दे रही है। वर्ल्ड कप के बाद से सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं नजर आए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में बोर्ड साल 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए युवा ब्रिगेड तैयार करने की प्लानिंग कर सकता है। IPL 2023 के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में सीरीज खेलनी है। वहां रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं।

IPL 2023: आज का मुकाबला GT vs SRH, गुजरात के निशाने पर प्लेऑफ का टिकट

50 से ज्यादा की औसत से बनाए रन

रिंकू सिंह जिस पोजीशन पर वह बल्लेबाजी करने आते हैं। वहां उन्होंने 400 से अधिक रन 13 मैचों में बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। खास बात यह है कि IPL 2023 में उनकी औसत 50 से अधिक की है और स्ट्राइक रेट 143 से ऊपर का है। उन्होंने इस सीजन अभी तक पांच बार नाबाद पारी खेली है और तीन अर्धशतक लगाए हैं। 58 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर रहा है। उन्होंने अभी तक 25 चौके और इतने ही छक्के इस सीजन लगाए हैं। यह देखकर लगता है कि बीसीसीआई जब भी वेस्टइंडीज व आयरलैंड जैसे दौरों के लिए टीम का ऐलान करेगी, तो इस खिलाड़ी का नाम वहां जरूर देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here