IPL 2023: काम ना आई रिंकू और नीतीश की आतिशी पारी, Sunrisers Hyderabad ने कोलकाता को 24 रन से हराया

0
351
IPL 2023 Rinku and Nitish's fiery innings did not work, Sunrisers Hyderabad beat Kolkata by 24 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

कोलकता। IPL 2023 में 19वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने कोलकता को 24 रन से हरा दिया है। कोलकता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में Kolkata Knight Riders की टीम 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान नितिश राणा ने 75 रन और रिंकु सिंह ने नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली। हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट लिए। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत करने के बाद Sunrisers Hyderabad ने लगातार दूसरी जीत के साथ शानदार वापसी की है।

Asian Wrestling Championship 2023: अमन शेरावत ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक, भारत ने जीते 13 मेडल

हैरी ब्रुक की शतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sunrisers Hyderabad की टीम को ओपनर हैरी ब्रुक ने शानदार शुरुआत दी। मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी 9 के जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान ऐडन मार्करम ने हैरी ब्रुक के साथ 47 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर अच्छी स्थिति में ला दिया था। कप्तान मार्करम ने 26 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने हैरी ब्रुक के साथ मात्र 32 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुँचाया। अभिषेक ने 17 गेंदों में 32 रन तथा हैरी ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। Kolkata Knight Riders के लिए आंद्रे रसल ने 2.1 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Monte Carlo Masters 2023: उलटफेर का शिकार हुए जोकोविच, सितसिपास और मदवेदेव

नितिश और रिंकु की शानदार पारी

229 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे Kolkata Knight Riders के बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी। टीम ने अपने पहले तीन विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज(0), वेंकटेश अय्यर(10) और सुनील नरेन(0) के रूप में मात्र 20 रन पर ही गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान नितिश राणा ने एन जगदीसन के साथ मिलकर 29 गेंदों में 62 रन की तूफानी साझेदारी की। जगदीसन ने 21 गेंदों में 36 रन तथा नितिश ने 41 गेंदों में 75 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, पिछली जीत के हीरो रहे रिंकु सिंह ने भी 31 गेंदों में 58 रन की आतिशी पारी खेलकर सबका दिल एक बार फिर जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here