अहमदाबाद। IPL 2023 सीजन के विजेता का इंतजार एक और दिन के लिए बढ़ गया क्योंकि पहले से ही रोमांचक रहे इस सीजन के अंत में आकर मौसम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच रविवार 28 मई को बारिश के कारण नहीं हो सका। अब इसे सोमवार 29 मई यानी आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन सवाल वही है- क्या आज भी बारिश गड़बड़ी तो नहीं करेगी?
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2023 Final rescheduled To Monday, May 29th at 7:30PM IST.
Details 🔽 #Final | #CSKvGT https://t.co/yoiO1s94TH pic.twitter.com/L57Zj4rQrF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
आज दिनभर मौसम साफ रहेगा, शाम को बारिश की आशंका
अहमदाबाद में मौसम की इस दखल ने फैंस को IPL 2023 फाइनल के लिए शंका में डाला हुआ है। मौसम के अनुमान की जानकारी देने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, अहमदाबाद में सोमवार को दिन भर मौसम कमोबेश साफ रहेगा। कुछ-कुछ मौकों पर बादल छाए रहेंगे। इस वक्त तक बारिश की संभावनाएं नाममात्र हैं। अगर हुई भी तो सिर्फ हल्की बौछारें। शाम के वक्त हालांकि 5 बजे के बाद कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है और इसकी संभावनाएं 50 फीसदी से ज्यादा ही हैं।
IPL 2023 Final: माहमुकाबले में गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, शमी और दीपक दे सकते है शुरुआती झटके
बीती रात भी फेल हुए थे मौसम पूर्वानुमान
पूर्वानुमान के अनुसार बारिश 6 बजे के बाद भी कुछ देर के लिए जारी रह सकती है। इसके बाद लेकिन ऐसी कोई संभावना फिलहाल बनती नहीं दिख रही। शाम 7-8 बजे के बाद बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में तो यही लग रहा है कि ज्यादा से ज्यादा IPL 2023 फाइनल मैच की शुरुआत में थोड़ी देरी हो सकती है। यहां पर हालांकि एक बात साफ कर दें- रविवार के लिए भी एक दिन पहले तक सिर्फ हल्की-फुल्की बारिश का ही अनुमान था लेकिन शाम को जब बादल बरसने शुरू हुए तो वे 11 बजे के बाद ही रुके।
IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, इन पर भी रहेगी नज़र
आज फिर हुई बारिश, तो क्या होगा?
रविवार की तरह ही सोमवार के लिए भी वही स्थितियां जारी रहेंगी। मैच 7.30 बजे ही शुरू होगा। बारिश की स्थिति में रात 9.35 तक का इंतजार किया जाएगा। अगर इस वक्त तक IPL 2023 फाइनल मैच शुरू होता है तो कोई ओवर नहीं कटेंगे। इससे आगे ओवर घटने लगेंगे। अगर ये भी नहीं हुआ तो 12.06 बजे तक इंतजार किया जाएगा ताकि 5-5 ओवर खेले जा सकें। ऐसा भी नहीं हुआ तो सुपर ओवर से फैसला किया जाएगा। अगर हालात इससे भी ज्यादा खराब रहे तो लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात को खिताब मिलेगा।