IPL 2023: RCB vs LSG मैच में इन खिलाडिय़ों पर नजर, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

0
342
IPL 2023 Live: Stormy partnership of Faf and Maxwell, Bangalore gave Lucknow a target of 213 runs latest sports news in hindi

बेंगलुरू। IPL 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। पिछले मुकाबले में बैंगलोर का हाल बेहाल हुआ था और टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, लखनऊ ने अपने लास्ट मैच में जमकर गर्दा उड़ाया था सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने अबतक खेले तीन मैचों में से दो में जीत का स्वाद चखा है, जबकि चेन्नई के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, आरसीबी ने एक मैच में जीत का स्वाद चखा है, तो एक में टीम को हार मिली है।

IPL 2023: हैदराबाद ने लुटाए 13 करोड़ से ज्यादा, लेकिन 3-13 के फेर में फंसा यह खिलाड़ी

आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। IPL 2023 में केकेआर के खिलाफ स्टार खिलाडिय़ों से सजा टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल केकेआर के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे थे, तो दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

IPL 2023: लखनऊ का छिपा रुस्तम है यह घातक ऑलराउंडर, आरसीबी की बढ़ाएगा टेंशन

आरसीबी कर सकती है गेंदबाजों में बदलाव

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि बैंगलोर के गेंदबाजों ने भी IPL 2023 के पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था। सिराज और हर्षल पटेल ने दिल खोलकर रन लुटाए थे, जबकि आकाशदीप और माइकल ब्रेसवेल का भी हाल बेहाल रहा था। रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए वेन पार्नेल को आरसीबी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

IPL 2023: रिंकू सिंह ने सिर्फ मैच ही नहीं जिताया, बना दिए 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

आज लखनऊ के लिए खेल सकते है क्विंटन डिकॉक

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने IPL 2023 के पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से जमकर गर्दा उड़ाया था। क्रुणाल पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से जमकर कहर बरपाया था। वहीं, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने भी अपने स्पिन जाल में हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह उलझाने में सफल रहे थे। बल्लेबाजी में लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में बेहद उम्दा रहा है। हैदराबाद के खिलाफ कप्तान राहुल भी अच्छे टच में दिखाई दिए थे और उन्होंने 35 रनों की पारी खेली थी। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने भी 23 गेंदों पर 34 रनों की आतिशी पारी खेली थी। आरसीबी के खिलाफ क्विंटन डिकॉक लखनऊ की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IPL 2023: लखनऊ के नवाबों का विराट सेना से सामना, RCB vs LSG मुकाबला आज

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स: काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here