हैदराबाद। IPL 2023 में आज 65वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore(RCB) ने Sunrisers Hyderabad को 8 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलौर ने इस लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बैंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर टीम को कभी ना भूलने वाली रात दी।
IPL 2023: अथर्व तायडे का फैसला बना पंजाब की हार का कारण, छिड़ी नई बहस
दोनों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 107 गेंदों में 172 रन की शतकीय साझेदारी की। फाफ ने 47 गेंदों में 71 रन तथा विराट ने 63 गेंदों में 100 रन बनाकर इस सीजन की पहली शतकीय पारी खेली। 4 साल बाद आया यह विराट का आईपीएल में छठां शतक है। वे अब क्रिस गेल के 6 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए है। आज के मैच में दोनों बल्लेबाजों द्वारा खेली गई इस पारी ने RCB के ट्रॉफी जीतने के सपने को अब-भी कायम रखा है। फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलौर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 14 अंको के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।
IPL 2023: समीकरण काफी टेढ़े है, लेकिन पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार
क्लासेन ने जड़ा अपना पहला शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को ओपनर अभिषेक शर्मा11 और राहुल त्रिपाठी15 ने अच्छी शुरुआत नहीं दी थी। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन का साथ देते हुए लंबी साझेदारी बनाई। क्लासेन ने मार्करम के साथ मिलकर 50 गेंदों में 76 रन की महत्वपूण साझेदारी की। क्लासेन ने 51 गेंदों में 104 रन बनाकर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। वहीं, कप्तान मार्करम क्लासेन का साथ देते हुए सिर्फ 18 रन बनाकर बोल्ड हो गए। RCB की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, शहबाज अहमद और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।