IPL 2023: आज विराट कोहली की बस एक गलती, पूरी टीम पर पड़ेगी भारी

0
173
IPL 2023 rcb captain virat kohli may face if today again found guilty of violation of ipl code of conduct
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023: आईपीएल में कप्तान को लेकर एक रूल है, जिसे दो बार तक तोड़ा तो जुर्माने से काम चल जाता है। लेकिन, अगर तीसरी बार भी वही गलती कर दी तो फिर तगड़ा जुर्माना तो लगता ही है। साथ ही कप्तान पर एक मैच का बैन भी लग जाता है। ये नियम दरअसल स्लो ओवर रेट से जुड़ा है, जिसे लेकर इस वक्त अगर कोई भारी दबाव महसूस कर रहा होगा तो वो हैं विराट कोहली। भले ही विराट कोहली आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रेग्यूलर कप्तान नहीं हैं। लेकिन, सच ये भी है कि पिछले दो मैचों से वही कप्तानी कर रहे हैं। और, जो टीम के मेन कप्तान हैं यानी कि फाफ डु प्लेसी, वो इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में हैं।

IPL 2023 का आधा सफर तय, अब साफ होने लगी प्लेऑफ की तस्वीर

कोहली की कप्तानी हिट, जुर्माना फुल

आईपीएल 2023 में अभी तक विराट कोहली की कप्तानी 100 फीसद जीत वाली रही है। यानी IPL 2023 में पिछले जो 2 मुकाबले टीम ने उनकी कप्तानी में खेले, वो दोनों जीते हैं। लेकिन, इस सुपरहिट कप्तानी के बीच उन्हें स्लो ओवर रेट की मार भी झेलनी पड़ी है। विराट कोहली ने इस सीजन पहली बार कप्तानी पंजाब किंग्स के खिलाफ की। वहां तो वो मैच जीते और उन पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना भी नहीं लगा। दूसरे मैच में कप्तानी करते हुए कोहली फंस गए। आरसीबी पर स्लो ओवर रेट का चार्ज लगा, जिसमें कप्तान कोहली को 24 लाख रुपये का नुकसान हो गया।

IPL 2023: आंकड़े झूठ नहीं बोलते, डेथ ओवर्स और मुंबई; यहीं मैच हार जाता है MI

अब तक दो गलतियां कर चुके है विराट

नियम के मुताबिक टीम के बाकी खिलाडिय़ों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा। विराट की कप्तानी में जो हुआ था वो स्लो ओवर रेट को लेकर आरसीबी की IPL 2023 में दूसरी गलती थी। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआत में लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान भी टीम स्लो ओवर रेट में फंसी थी। तब उस मैच के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा था।

IPL 2023: आज RCB लगाएगी जीत की हैट्रिक या KKR करेगी पलटवार, मुकाबला होगा जोरदार

अब एक और गलती पड़ेगी भारी

अब अगर आज के मैच में भी आरसीबी के स्लो ओवर रेट का सिस्टम नहीं सुधरा तो कप्तान पर 30 लाख रुपये के भारी जुर्माने के अलावा एक मैच का बैन लग जाएगा। वहीं टीम के बाकी खिलाडिय़ों पर 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना ठोका जाएगा। आरसीबी IPL 2023 का आज अपना मैच खुद के ही होम ग्राउंड पर खेलने जा रही है। मुकाबला केकेआर से है। अब तक जिस तरह का कप्तानी में विराट का परफॉर्मेन्स रहा है, उसे देखते हुए फ्रेंचाइजी इस मैच भी उन्हें ही कप्तान बनाएगी, इस बात की फुल गारंटी दिखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here