मुंबई। IPL 2023: सीएसके तथा गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में धोनी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। मैच में पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी और इसके बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की वजह से चेन्नई ने जीत हासिल की। मैच में चेन्नई के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, वो ऐसा करने वाले आईपीएल के इकलौते ऑलराउंडर बन गये हैं।
1️⃣5️⃣0️⃣ UP 😎
Ravindra Jadeja completes 150 IPL wickets 👏🏻👏🏻 #TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @imjadeja pic.twitter.com/LQODvlIUWv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
जडेजा ने पूरे किए 150 रन और 2500 रन
इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने वो कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जो आज तक आईपीएल में कोई ऑलराउंडर नहीं कर पाया। जडेजा ने IPL 2023 के इस मैच में 1 विकेट लेते ही आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिये हैं। इसके साथ ही वो पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गये हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150 विकेट तथा 2500 रन पूरे किये हैं। मैच से पहले जडेजा के आईपीएल में 149 विकेट थे, जडेजा ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
IPL 2023: फाफ का वक्त अब खत्म हुआ, ऑरेंज कैप की रेस में गिल करेंगे बड़ा कमाल
इस मैच में ऋतुराज ने खेली शानदार पारी
IPL 2023 के इस मैच में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। पहले विकेट के लिये ऋतुराज गायकवाड़ तथा डेवोन कॉनवे के बीच अच्छी साझेदारी हुई, दोनों के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके अलावा कॉनवे ने 40 रन बनाए। रविन्द्र जडेजा ने 22, जबकि अजिंक्य रहाणे तथा अंबाती रायडू ने 17-17 रनों का योगदान दिया।
LPL 2023 में खेलेंगे बाबर आजम, सैलेरी मिलेगी बहुत ही कम
गेंदबाजों ने कर दिखाया कमाल
ऋतुराज की पारी के बाद IPL 2023 के इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को चेन्नई के गेंदबाजों ने 157 रनों पर ही रोक दिया। चेन्नई के चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए। इनमें दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, रविंद्र जडेजा और महेश तीक्षणा शामिल रहे। इनके अलावा तुषार देशपांड़े को एक सफलता मिली।