IPL 2023: Rajasthan Royals और CSK के टॉप ऑर्डर पर होगा दारोमदार, होगी रनों की बरसात

0
212
IPL 2023 Live: Rajasthan gave a target of 176 runs to Chennai Super Kings, Butler hit a half-century latest sports news in hindi

चेन्नई। IPL 2023 में आज 17वें मुकाबले में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। चेन्नई के एम ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर पर काफी जिम्मेदारी होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, दोनों ही टीमों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अब-तक खेले गए तीनों मैचों में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से ज्यादा रन जोड़े है। जिसके कारण टीम को ज्यादा स्कोर बनाने में काफी सहायता मिली। राजस्थान और चेन्नई के बीच अब-तक कुल 26 मैच हुए हैं। जिनमें से चेन्नई ने 15 मैच तथा राजस्थान न 11 मैच में जीत दर्ज की है।

IPL 2023: CSK और RR दोनों टीमों में दिखेगा बदलाव, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग XI

बटलर-यशस्वी और ऋतुराज-कोनवे पर होगी जिम्मेदारी

अब-तक हुए 3 मैचों में Rajasthan Royals की ओर से ओपनिंग कर रहे यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर ने हर मैच में टीम के लिए काफी रन जोडे़ है। दोनों ने अपने पहले ही मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 85 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद दिल्ली के खिलाफ भी 98 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया।

IPL 2023: आज रचा जाएगा इतिहास, दोहरा शतक ठोकेंगे धोनी

वहीं, Chennai Super Kings के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवन कोनवे इस सीजन में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए है। लेकिन, पिछले मुकाबले में अपने घरेलु मैदान पर लखनऊ के खिलाफ दोनों ने 110 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को 217 रन बनाने में अहम योगदान दिया था।

IPL 2023 में एक्शन-थ्रिलर और ससपेंस, हो रहे सांस थमा देने वाले मुकाबले

Rajasthan Royals के जोस बटलर और Chennai Super Kings के ऋतुराज गायकवाड दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 में चल रहे है। ऋतुराज 3 मैचों में 189 रन बनाकर तीसरे तथा बटलर 3 मैचों में 152 रन बनाकर छठें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2023: 26 दिन 6 पारियां और 4 गोल्डन डक, एक-एक रन को मोहताज SKY

दोनों टीमों के पास अंत तक बल्लेबाजी मौजूद

IPL की दो सबसे संतुलित टीमों में से एक चेन्नई और Rajasthan Royals के पास 10वें नंबर तक बल्लेबाजी मौजूद है। ऐसे में आज दोनों टीमों की ओर से रन की वर्षा देखने को मिल सकती है। राजस्थान के पास टॉप ऑर्डर में यशस्वी जेसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे बड़े बल्लेबाज मौजूद हैं। वही, Chennai Super Kings के पास ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कोनवे और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज है।

IPL 2023: दिल्ली की लगातार चौथी हार, Mumbai Indians ने 6 विकेट से हराया

एक ओर Rajasthan Royals के लिए मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर और द्रुव जुरेल जैसे तूफानी पारी खेलने वाले बल्लेबाज है। वहीं, दूसरी ओर Chennai Super Kings के लिए मोईन अली, अंबाती रायडू और शिवम दुबे जैसे मैच का तख्ता पलटने वाले हिटर्स है। ऑलराउंडर में राजस्थान की टीम में जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग है। तो चेन्नई की टीम में बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर के नाम शमिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here