मुंबई। IPL 2023 के कुल 43 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस यहां से काफी रोचक नजर आ रही है। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की जीत से आईपीएल का यह सीजन और भी रोमांचक हो गया है। अभी तक पॉइंट्स टेबल में नंबर दो लेकर नंबर 6 तक पांच टीमें ऐसी हैं जो पांच-पांच मैच जीतने के बाद 10-10 अंक हासिल कर चुकी हैं। यानी इस बार आखिरी पड़ाव में नेट रनरेट का काफी अहम रोल देखने को मिल सकता है। वहीं ऑरेंज कैप की रेस भी काफी रोचक चल रही है। टॉप-3 के बीच मुकाबला काफी टक्कर का है।
IPL 2023: अब अर्जुन तेंदुलकर की MI प्लेइंग XI में एंट्री मुश्किल, राह का कांटा बना यह खिलाड़ी
अंकतालिका में नं. दो से 6 तक की टीमों के समान अंक
43वें मुकाबले में आरसीबी ने लो स्कोरिंग एनकाउंटर जीता। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस हार के बाद IPL 2023 अंकतालिका में नंबर दो से एक स्थान नीचे खिसक गई। उधर आरसीबी ने तगड़ा बाउंस बैक किया और फिर से टॉप-5 में जगह बना ली। लेकिन टॉप-4 में अभी भी गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और चेन्नई ही हैं। पर रोचक बात यह है कि नंबर दो से 6 तक की सभी टीमों के 10-10 अंक हैं। ऐसे में कोई भी किसी से कम नहीं है। अभी सभी टीमों को कम से कम 5 मैच और खेलने हैं। ऐसे में इस बार नेट रनरेट का तो रोल होगा ही, साथ ही 21 मई को होने वाले आखिरी लीग मैच तक आपको प्लेऑफ की चार टीमों के नाम का इंतजार करना पड़ सकता है।
IPL 2023: बीच मैदान लड़ने की मिली सजा, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर तगड़ा जुर्माना
ऐसा है पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल?
अगर ताजा हाल की बात करें तो IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में इस वक्त गुजरात टाइटंस एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ के बेहद करीब नजर आ रही है। इस टीम ने सिर्फ 8 मैच खेले हैं और 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है। इसके बाद नंबर दो पर है राजस्थान रॉयल्स। फिर नंबर 3 पर लखनऊ सुपर जायंट्स, नंबर 4 पर चेन्नई सुपर किंग्स, पांच पर आरसीबी और छठे पर पंजाब किंग्स की टीमें हैं। इन सभी टीमों के 9-9 मैचों में 5-5 जीत के बाद 10-10 अंक हैं। पर नेट रनरेट के मामले में टॉप 4 की टीमें आरसीबी और पंजाब से काफी आगे हैं। फिर नंबर 7 पर मौजूद है मुंबई जिसने अभी सिर्फ 8 मैच खेले हैं और चार जीत के बाद उसके 8 अंक हैं।
WTC Final: IPL में दो सीनियर खिलाड़ी चोटिल, अब बदला जाएगा पूरा स्क्वॉड!
ऑरेंज कैप की रेस भी हुई रोचक
IPL 2023 के मौजूदा दौर में ऑरेंज कैप की रेस काफी रोचक है। अभी फिलहाल यह कैप है आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास। लेकिन राजस्थान के यशस्वी जायसवाल और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे उन्हें कांटे की टक्कर दे रहे हैं। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 466 रन बनाए हैं तो यशस्वी के नाम इतने ही मैचों में 428 रन दर्ज हैं। सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं। इन तीनों ही खिलाडिय़ों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उधर पर्पल कैप सीएसके के तुषार देशपांडे के पास है जिन्होंने 17 विकेट 9 मैचों में झटके हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं क्रमश: मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। दोनों ने 9-9 मैचों में 15-15 विकेट लिए हैं।















































































