IPL 2023: जीत के बाद भी CSK जहां की तहां, अंकतालिका में नहीं मिला फायदा

0
175
IPL 2023 points table after csk vs srh match, no changes for Chennai, rajasthan on top

हैदराबाद। IPL 2023 पिछले सीजन में फिसड्डी साबित हुई चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है। दूसरी टीमों को उनके घर में हराने वाली सीएसके अपने घर में भी पिछली शिकस्त के बाद जीत की राह पर लौट आई है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर आसान जीत दर्ज की। चेन्नई को जीत तो मिली लेकिन उसने यहां पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने का मौका गंवा दिया।

IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मुकाबला, दमदार मुंबई का सामना करेगी पंजाब

जीतकर भी नहीं बदली अंकतालिका में जगह

चेन्नई की IPL 2023 में ये चौथी जीत है। धोनी की टीम को सिर्फ दो हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह चेन्नई के छह मुकाबलों से 8 पॉइंट्स हो गये हैं। इस तरह उसने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बराबरी कर ली है। लेकिन, उनसे आगे नहीं निकल पाई। चेन्नई ने 135 का लक्ष्य हासिल करने में भी 19वें ओवर तक समय लिया जिससे नेट रन रेट में इजाफा करने का मौका हाथ से निकल गया। इसलिए हैदराबाद पर मिली जीत के बावजूद सीएसके इन दोनों टीमों के बाद तीसरे स्थान पर ही है।

IPL 2023: LSG में मार्क वुड की वापसी संभव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

हैदराबाद नौवें स्थान पर, दिल्ली सबसे नीचे

वहीं अभी तक दो मैच जीत चुकी हैदराबाद को चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम अभी भी नौवें स्थान पर ही है। उससे नीचे सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स है। बीती रात हुए IPL 2023 के मैच की बात करें तो अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करने के बाद दोबारा यहां लौटी चेन्नई ने अपना जलवा दिखाया। रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर सीएसके ने पहले तो हैदराबाद को सिर्फ 134 रन पर रोक दिया। यहां से चेन्नई की जीत तय लग रही थी। डेवन कॉनवे ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर इस पर मुहर भी लगा दी।

IPL 2023: आज LSG vs GT मुकाबले से होगी धमाकेदार वीकेंड की शुरूआत

आज पलटेगी पॉइंट्स टेबल?

अब सबको नजरें आज के डबल हैडर पर हैं जो निश्चित रूप से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव लेकर आएंगी। पहले मैच में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ेंगे। लखनऊ के पास IPL 2023 में पांचवी जीत दर्ज कर पहले स्थान हासिल करने का मौका है। वहीं गुजरात भी चौथी जीत से कुछ बदलाव की उम्मीद करेगी। दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी। दोनों के 6-6 पॉइंट्स हैं और फिलहाल छठे और सातवें स्थान पर हैं। अगर पहले मैच में गुजरात हारी तो इस मैच को जीतने वाली टीम चौथे स्थान तक पहुंच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here