मुंबई। IPL 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। टीमों के लिए प्लेऑफ की जंग दिन प्रतिदिन और भी मुश्किल होती जा रही है। ऐसे में बीती रात खेले गए मुकाबले के बाद कुछ टीमों की टेंशन और भी डबल हो गई है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद कुछ टीमों का सफर लगभग आईपीएल में खत्म हो चुका है। इन टीमों के लिए अब वापसी कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल का काम होगा।
IPL 2023: आज राजस्थान का सामना जोश से भरी KKR से, जीतना जरूरी है
लगभग खत्म हुआ इन टीमों का सफर!
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 55वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने दिल्ली की टीम को 27 रनों से हरा दिया। सीएसके की जीत के बाद दिल्ली समेत कुछ टीमों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल सीएसके ने IPL 2023 का यह मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस के बाद अब अपनी जगह भी प्लेऑफ में लगभग पक्की कर ली है। ऐसे में प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ दो स्थान बच रहे हैं।
IBA World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पर मुहर
सनराइजर्स के पास उलटफेर का मौका, दिल्ली पूरी तरह बाहर
प्लेऑफ के लिए बचे हुए दो स्थानों को हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में बची दो टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2023 में लगभग सफर खत्म हो चुका है। हालांकि सनराइजर्स के पास थोड़ा मौका बचा हुआ है। लेकिन दिल्ली की टीम तो पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
Asian Weightlifting Championships 2023: भारत के खाते में 3 पदक, अभियान समाप्त
प्लेऑफ में इन टीमों का जाना हुआ पक्का
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का जाना अब लगभग पक्का हो गया है। ये दोनों ही टीमें क्रमश: IPL 2023 पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस ने 11 में से 8 मैच जीते हैं, वहीं सीएसके ने 12 में 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है जहां उनका एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हो गया था। इसके अलावा इन दोनों टीमों के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के 99.6 प्रतिशत (गुजरात टाइटंस) और 98 फीसदी (चेन्नई सुपर किंग्स) चांस है। ऐसे में ये दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करती नजर आ रही है।