IPL 2023: हार के बाद CSK के सामने फंसा पेंच, मुंबई-लखनऊ को मिला बड़ा मौका!

0
343
IPL 2023 playoff scenario after losing csk qualifying in trouble, big chances for mi and lsg

चेन्नई। IPL 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद ये सीएसके की पहली हार है। लेकिन इस हार के साथ अब आईपीएल के क्वालीफायर में पहुंचने के लिए उनका पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। सीएसके की हार ने टेबल में उनसे नीचे बैठीं दूसरी टीमों को एक बड़ा मौका दे दिया है। इस हार के बाद सीएसके की टीम के 13 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 15 अंक हैं। एक मैच इस टीम का बारिश के चलते रद भी हुआ था। सीएसके इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। लेकिन लखनऊ और मुंबई की टीम के पास अब टॉप-2 में पहुंचने का एक बड़ा मौका है।

लखनऊ और मुंबई को मिल गया बड़ा मौका

बता दें कि मुंबई की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं और इस वक्त ये टीम IPL 2023 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। अगर मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला जीतती है तो वो सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर सीएसके की टीम अपना अगला मैच हारती है तो उनके लिए फिर दूसरे नंबर पर पहुंच पाना नामुंकिन हो जाएगा। वहीं लखनऊ की टीम के अभी दो मैच बाकी हैं और अगर ये टीम 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अगर ये टीम भी अपने दोनों मैच जीतती है तो उनके पास भी 17 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंचने का मौका होगा।

IPL 2023: आज का मुकाबला GT vs SRH, गुजरात के निशाने पर प्लेऑफ का टिकट

लखनऊ ने राजस्थान का भी पेंच फंसाया

लखनऊ सुपर जायंट्स का एक मुकाबला सीएसके के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। वो मैच सीएसके आसानी से जीत सकती थी। पर लखनऊ की टीम अब IPL 2023 में 12 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। लखनऊ को अपने बचे हुए दो मैच मुंबई और केकेआर से खेलने हैं। अगर वो एक भी मैच जीत जाती है तो राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच जीतकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। यानी राजस्थान की उम्मीदें अभी लखनऊ के ऊपर निर्भर हैं। लखनऊ अगर अपने दोनों आखिरी मैच हारेगी तभी राजस्थान के लिए उम्मीदें बनेंगी।

IPL 2023: KKR ने चेन्नई ने को 6 विकेट से हराया, रिंकू और नीतीश ने जमाए अर्धशतक

फिलहाल बाकी टीमों के पास भी है मौका

आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 के प्लेऑफ में जाने के लिए कांटे की टक्कर होगी। यह सभी टीमें 16 अंक के फिगर तक पहुंच सकती हैं। लेकिन आगामी मुकाबलों में इन सभी का सामना एक दूसरे से होगा यानी एक टीम आगे जाएगी और एक बाहर जाएगी, ऐसे समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। लखनऊ से हारने के बाद सनराइजर्स की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग धुंधली पड़ गई हैं, क्योंकि यहां से वो 16 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी और ऐसा ही आरसीबी से हारकर राजस्थान के साथ हुआ है। इसके अलावा पंजाब ने दिल्ली को हराकर अपनी दावेदारी को बरकरार रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here