चंडीगढ़। IPL 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच आज शाम आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच हुए इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स लखनऊ के खिलाफ दबदबा कायम रखना चाहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स वापसी करना चाहेगी।
IPL 2023: हार के बाद चेन्नई को डबल नुकसान, राजस्थान फिर शीर्ष पर; CSK दो पायदान गिरा
घरेलू मैदान पर जीत के लिए दम लगाएगा पंजाब
मौजूदा सीजन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दो विकेट से हराने वाली किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। बावजूद इसके किंग्स के लिए परेशानी यह है कि टीम अपने घरेलू मैदान में जीत की लय को बरकरार नहीं रख पा रही है। मोहाली में खेले गए IPL 2023 के पिछले दो मुकाबलों में किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, मुंबई इंडियन को उसी के घर में हराकर वापस लौटी टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी हार का बदला लेने के लिए दम लगाएगी।
IPL 2023: रजवाड़ों ने रोका चेन्नई का विजय रथ, Rajasthan Royals ने 32 रन से दी मात
फिट हुए शिखर धवन, कर सकते है वापसी
लगातार दो दिन अभ्यास सत्र में लंबे शाट्स लगाकर अपनी फिटनेस को परखने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। कंधे में चोट के कारण धवन IPL 2023 के पिछले तीन मैचों में नहीं खेले, लेकिन अब वह फिट दिख रहे हैं। दूसरी तरफ से मुंबई के खिलाफ 55 रन की शानदार पारी खेलकर प्लेयर्स ऑफ द मैच बने सैम करन टूर्नामेंट के साथ लय पकड़ रहे हैं।
IPL के इस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के और चौके, मौजूदा सीजन में ये रेकॉर्ड्स टूटना मुश्किल
केएल राहुल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इंतजार
मौजूदा सीजन के सात मैचों में दो अर्धशतक लगाकर 37.42 की औसत से 262 रन बना चुके केएल राहुल को अभी भी IPL 2023 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इंतजार है। गुजरात के खिलाफ 68 रन बनाकर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। बता दें, केएल राहुल लखनऊ जायंट्स से पहले पंजाब किंग्स से खेलते थे। राहुल ने पंजाब के लिए चार सत्रों में से प्रत्येक में 500 से अधिक रन बनाए हैं। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने 50 से अधिक की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं।
IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना
लखनऊ को गेंदबाजी में रवि बिश्रोई और आवेश खान से उम्मीद
राहुल किंग्स की रणनीति और आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। मोहाली में राहुल यकीनन अपने बल्ले से आलोचकों को जबाव देना चाहेंगे। IPL 2023 के आज के मुकाबले में किंग्स को हराने के लिए काईल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या को अपना बेहतर खेल दिखाना होगा। गेंदबाजी में कप्तान को मार्क वुड की कमी खलेगी। रवि बिश्नोई और आवेश खान को अपना बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
अंकतालिका में मजबूत स्थान हासिल करने का मौका
दोनों ही टीमें इस वक्त IPL 2023 में अच्छा कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए आने वाला मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जहां एलएसजी यह मैच अपने नाम कर अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। तो वहीं पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीतकर छठे पायदान से सीधा टॉप 4 में एंट्री कर लेगी। ऐसे में जायंट्स और किंग्स दोनों ही यह मैच जीतने में पूरी जान लगा देंगे।