IPL 2023: आज पिछली हार के सदमे से उबरने उतरेगा GT, गब्बर के भरोसे PBKS

0
308
IPL 2023 Live: Punjab Kings gave Gujarat a target of 154, captain Shikhar Dhawan disappointed latest sports news in hindi

चंड़ीगढ़। IPL 2023: जब जीत की हैट्रिक का ख्वाब पूरा ही होने वाला हो और अचानक से कोई आकर उसे चकनाचूर कर दे तो सदमा तो लगता है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को ऐसा ही सदमा केकेआर के रिंकू सिंह ने दिया। सदमे के चलते वो ख्वाब तो टूट गया पर गुजरात की कोशिश अब उससे उबरने की होगी। पंजाब किंग्स के सामने चुनौती ये है कि वो उसे कैसे रोके? क्या पिछले मैच की ही तरह गब्बर यानी उसके कप्तान शिखर धवन अकेले लड़ेंगे या सबक लेकर पंजाब की पूरी टीम जोर लगाएगी. मोहाली में आईपीएल 2023 का 18वां मैच इसी को लेकर दिलचस्प रहने वाला है।

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान का हल्ला बोल, बनी नंबर-1

दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 में ये पहली टक्कर होगी, जो कि मोहाली में खेला जाएगा। वहीं इस सीजन दोनों टीमों का ये चौथा मुकाबला होगा। इससे पहले खेले 3-3 मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते जबकि 1-1 गंवाए हैं। बड़ी बात ये है कि पिछला मुकाबला गंवाने के बाद दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होंगे। पिछले मैच में केकेआर ने सनसनीखेज तरीके से गुजरात टाइटंस को हराया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया था।

IPL 2023: अंतिम गेंद पर हारी चेन्नई, Rajasthan Royals ने रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया

गुजरात-पंजाब में होगा कांटे का मुकाबला

पंजाब की मुसीबत ये है कि वो पूरी तरह से अपने कप्तान शिखर धवन की बैटिंग पर निर्भर दिख रही है। IPL 2023 के पिछले मैच में 143 में से 99 रन अकेले धवन ने बनाए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए प्लस पॉइंट ये है कि मुकाबला उसके अपने होम ग्राउंड पर है। मोहाली में खेले 56 आईपीएल मैचों में पंजाब किंग्स ने 30 जीते और 26 हारे हैं। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 24 बार जबकि रन चेज करने वाली टीम ने 32 बार जीत दर्ज की है।

IPL 2023 में एक्शन-थ्रिलर और ससपेंस, हो रहे सांस थमा देने वाले मुकाबले

मोहाली में 11 बार बना 200 प्लस का स्कोर

गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि मोहाली के स्टेडियम का मिजाज कुछ ऐसा है। यहां अब तक ओवरऑल 11 बार टीमों ने 200 रन का फीगर टी20 क्रिकेट में पार किया है, जिसमें 6 बार ऐसा सिर्फ आईपीएल मुकाबलों के दौरान हुआ है। जहां तक दोनों टीम की बात है तो गुजरात टाइटंस में हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है, जो बीमार होने के चलते IPL 2023 का पिछला मैच नहीं खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here