धर्मशाला। IPL 2023 में आज का मैच पंजाब के लिए निर्णायक साबित होने वाला है। आज एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर है। वहीं दूसरी ओर है पंजाब किंग्स, जो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो सकती है। दोनों टीमों के बीच ये दिलचस्प मैच समुद्र तल से 4790 फीट की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा। धर्मशाला में खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का ये पहला मैच होगा। वहीं इस सीजन में ये दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 13 मई को दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम पर भिड़ी थीं, जहां पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से हरा दियाा था और उस हार के साथ दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई थी।
IPL 2023: LSG रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ के करीब, मुंबई को 5 रन से दी मात
पंजाब से हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली
अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए बारी है बदला लेने की। अगर दिल्ली की टीम ने धर्मशाला जीत लिया तो वो सूद समेत हिसाब वसूल लेंगे। मतलब ये कि पंजाब किंग्स को हार तो मिलेगी ही। उस हार के साथ उन पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तलवार भी लटक जाएगी। वैसे भी पंजाब से IPL 2023 का पिछला मैच हारने के बाद प्लेऑफ से बाहर हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ये कह चुके हैं वो अब खेलेंगे अपने आत्म सम्मान के लिए। उनके पास अब गंवाने को कुछ नहीं होगा। खुलकर खेलने की आजादी रहेगी। बेशक दिल्ली के पास गंवाने को कुछ नहीं लेकिन पंजाब किंग्स के पास अभी भी लीग में पाने को बहुत कुछ है। और, वो नहीं चाहेंगे कि दिल्ली वालों को पलटवार का कोई भी मौका मिले।
IPL 2023: बड़ी देर से लौटी भुवी की लय, लेकिन जाते-जाते बना गए बड़े रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स की उम्मीदें अभी जिंदा है!
फिलहाल 12 मैच में 12 अंक लेकर पंजाब किंग्स अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उनकी तरह बैंगलोर, राजस्थान और कोलकाता के भी 12-12 अंक हैं। लेकिन पंजाब इन सबसे नीचे है क्योंकि उसका रन रेट खराब है। साफ है कि IPL 2023 के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली के खिलाफ सिर्फ जीत के साथ 2 अंक लेकर काम नहीं चलेगा। बल्कि उस जीत का अंतर बड़ा होना चाहिए ताकि रन रेट भी दुरुस्त हो सके।
IPL 2023: सिर्फ पहला आईपीएल शतक ही नहीं, शुभमन ने बनाया शतकों का अनूठा रिकॉर्ड
आज जीत के लिए पंजाब को दिखाना होगा आलराउंड खेल
आज पंजाब को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली के खिलाफ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया था। धवन और कुछ हद तक प्रभसिमरन को छोडक़र उसके बाकी बल्लेबाज IPL 2023 में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पंजाब के गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। उसके पास नाथन एलिस, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह के रूप में अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन वे अक्सर अपने स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सत्र बुरे सपने की तरह रहा है और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है।
IRE VS BAN 3rdODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सीरीज में 2-0 से हराया, इस जीत से ICC की सुपर लीग समाप्त
धर्मशाला के पिच और मौसम का क्या है हाल?
धर्मशाला की पिच पर IPL 2023 का यह पहला मैच होगा, लिहाजा, उसके मिजाज को लेकर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं। लेकिन, उम्मीद यही होगी कि पिच रनों से भरी हो ताकि मैच जोरदार देखने को मिले। वहीं मौसम साफ और क्रिकेट के माकूल रहने की उम्मीद है।