IPL 2023: 38 मैचों में बना ऐसा रिकॉर्ड जो बीते 15 सीजन में भी नहीं हुआ, और तबाही बाकी

0
327
IPL 2023 new record in just 38 matches in ipl 16th season, 19th time any team scored 200 plus runs

मुंबई। IPL 2023: टी20 क्रिकेट है तो रन बरसेंगे ही। चौके-छक्कों की बारिश होगी और दर्शकों का एंटरटेनमेंट भी इससे होगा। बड़े-बड़े स्कोर खड़े होंगे और गेंदबाजों को ज्यादातर मौकों पर संघर्ष करना पड़ेगा। आईपीएल के 15 साल के इतिहास में भी ऐसा होता ही आया है और बड़े स्कोर के रिकॉर्ड बनते-टूटते रहे हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में तो सारी सीमाएं ही टूटती दिख रही हैं। अभी तक सिर्फ 38 मैच खेले गए हैं और आधे हिस्से में ही 200 से ज्यादा रनों वाली पारी का नया रिकॉर्ड बन गया है।

IPL 2023: आज डबल हेडर का दिन, पहले मुकाबले में टेबल टॉप करने KKR का सामना करेगी GT

बीती रात इस सीजन में 20वीं बार बना 200 से ज्यादा का स्कोर

मोहाली में बीती शाम जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार किया, आईपीएल के 16 सीजनों के इतिहास में नया रिकॉर्ड बन गया। ये IPL 2023 में 19वीं बार था, जब एक पारी में 200 का स्कोर पार हुआ। आईपीएल इस सीजन से पहले कभी भी इतनी बार 200 से ज्यादा रन एक पारी में नहीं बने थे।

SL vs IRE 2nd Test: जयसूर्या ने रचा इतिहास, Sri Lanka ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया

38 मैचों में ही रिकॉर्ड ध्वस्त

लखनऊ की इस पारी ने पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा। आईपीएल 2022 में 18 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बने थे। ये आईपीएल का रिकॉर्ड बन गया था। लेकिन तब ये 74 मैचों के पूरे सीजन के दौरान हुआ था। इस बार भी 74 मैचों का ही सीजन है लेकिन IPL 2023 के सिर्फ 38वें मैच में ही ये रिकॉर्ड टूट गया। लखनऊ ने 257 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा। बल्कि दूसरी पारी में पंजाब ने भी 201 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के हवन में अपनी आहूति दे दी। इस तरह अभी तक कुल 20 बार दो सौ या उससे ज्यादा रनों के स्कोर इस सीजन में देखने को मिले हैं। ये सिलसिला और बदस्तूर जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि अभी भी 36 मैच इस सीजन में बाकी हैं।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत

किस स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्कोर?

अब सवाल ये उठता है कि किस स्टेडियम में सबसे ज्यादा ऐसे स्कोर बने हैं। IPL 2023 को ध्यान से देखने वालों के लिए वैसे ये ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। अगर आप भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का नाम सोच रहे हैं, तो गलत नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड में इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार ऐसे स्कोर बन चुके हैं। चिन्नास्वामी में अब सिर्फ एक मैच और होना है और उसमें भी ये दोहराया जाए तो हैरानी नहीं होगी। हालांकि, सिर्फ बेंगलुरु का स्टेडियम ही बल्लेबाजों का स्वर्ग नहीं है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 4 बार, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 बार, जबकि चेन्नई, मुंबई और मोहाली में 2-2 बार ऐसा हुआ है। एक-एक बार जयपुर और हैदराबाद में भी 200 के स्कोर पार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here