IPL 2023: क्वालिफायर की रेस में बने रहने के लिए आज मुंबई को जीत जरूरी, राजस्थान के साथ मुकाबला 7:30 बजे से

0
362
IPL 2023: These players can do wonders in the match between Rajasthan and Mumbai latest sports news in hindi
Pic Credit: @JioCinema
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे महामुकाबले में Rajasthan Royals और Mumbai Indians की टीम आमने-सामने नजर आएंगी। हर सीजन की तरह आज भी इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में संजू के रॉयल्स जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी। वहीं, रोहित की पलटन को क्वालिफायर की रेस में बने रहने के लिए आज जीत की बेहद जरूरत है। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 27 मैच खेले गए है। जिसमें मुंबई ने 14 मुकाबले तथा राजस्थान ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी चेन्नई, पंजाब के साथ मुकाबला आज

यशस्वी की शानदार फॉर्म

पिछले कुछ सालों से लगातार अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर रहे भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जेसवाल IPL 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे है। वे इस सीजन अपने बेहतरीन शॉर्ट सलेक्शन और टाइमिंग के लिए सभी खिलाड़ियों तथा फैंस से तारीफें बटोर रहे हैं। यशस्वी ने अब-तक 8 मैचों में 3 अर्धशतक जड़कर 304 रन बना लिए है। वे मौजूदा समय में ऑरेंज कैप की रेस में छठें स्थान पर है। घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले यशस्वी आज के मैच में वानखेडे स्टेडियम में बड़ी पारी खेल सकते है। यह स्टेडियम उनका पसंदीदा ओर होम ग्राउन्ड भी है।

IPL 2023: मार्श और सॉल्ट की पारी पर फिरा पानी, Sunrisers Hyderabad ने दिल्ली को 9 रन से हराया

बटलर और संजू का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी

IPL 2023 के शुरुआती मैचों में कमाल की लय में नजर आ रहे राजस्थान के ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन इस समय खराब फॉर्म से परेशान है। दोनों बल्लेबाज सीजन के शुरुआत में ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में शामिल थे। लेकिन, पिछले कुछ मुकाबलों में दोनों ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम के प्रशंसकों को काफी निराश किया है। जोस ने 8 मैचों में 3 अर्धशतक लगाकर 271 रन बनाए है। वहीं, कप्तान सैमसन ने 8 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 198 रन बनाए है। आज के मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने की काफी उम्मीदें है। क्योंकी मुंबई के सामने इनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।

IPL 2023: जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, कोलकाता को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

रोहित की पलटन का जीतना जरूरी

5 बार की आइपीएल विजेता टीम मुंबई ने पिछले दो साल से अपने खराब प्रदर्शन से सभी को चौकाया है। 2022 की तरह IPL 2023 में भी इस टीम का प्रदर्शन वैसा ही है। पिछले सीजन भी टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर थी। वहीं, इस सीजन भी टीम 9वें स्थान पर चल रही है। आज के मुकबले में मुंबई की पसंदीदा टीम राजस्थान से उनकी टक्कर देखने लायक होगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज के मैच में अच्छा हो सकता है। राजस्थान के खिलाफ जीत और हार मुंबई की टीम का क्वालीफायर में रहना तय कर देगा।

IPL 2023 में युवा फिनिशर्स का दबदबा, अब इनके नाम से कांपते है गेंदबाज

दोनोें टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Mumbai Indians: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर

Rajasthan Royals: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन(कप्तान-विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here