IPL 2023: Mumbai Indians ने लखनऊ को 81 रन से दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-2 में गुजरात से होगा सामना

0
192
IPL 2023 Mumbai Indians beat Lucknow by 81 runs, will now face Gujarat in Qualifier-2 latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

चेन्नई। IPL 2023 में आज एलिमिनेटर मुकाबले में Mumbai Indians ने लखनऊ को 81 रन से हराकर बाहर कर दिया है। इसी जीत के साथ अब मुंबई की टीम क्वालिफायर-2 में गुजरात के खिलाफ खलती नजर आएगी। वहीं, लखनऊ का इस सीजन में अब सफर खत्म हो गया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 101 रन ही बना पाई। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के गेंदाबजों ने घातक प्रदर्शन किया। टीम की ओर से आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वहीं, पीयूष चावला और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

IPL 2023: आज तक जो कोई नहीं कर सका, ‘सर जडेजा’ ने कर दिखाया; बनाया शानदार रिकॉर्ड

सूर्या और ग्रीन की महत्वपूर्ण साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai Indians की टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन(15) और कप्तान रोहित शर्मा(11) का विकेट सिर्फ 38 रन पर ही गवां दिया था। इसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 38 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। सूर्या ने 20 गेंदों में 33 रन तथा ग्रीन ने 23 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन बनाए। इस जोड़ी के टूटने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने मुंबई को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 26 रन तथा नेहाल वढ़ेरा ने 12 गेंदों में 23 रन की धुआंधार पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, यश ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।

IPL 2023: फाफ का वक्त अब खत्म हुआ, ऑरेंज कैप की रेस में गिल करेंगे बड़ा कमाल

लखनऊ ने 32 रन के अंदर गवांए 8 विकेट

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने दोनों ओपनर काईल मेयर्स(18) और प्रेरक मांकड़(3) का विकेट सिर्फ 23 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान क्रूनाल पांड्या ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 30 गेंदों में 46 रन जोड़े। लेकिन कप्तान क्रूनाल बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में सिर्फ 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, स्टोइनिस ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए। क्रूनाल के आउट होते ही टीम ने मात्र 32 रन के भीतर अपने लगातार 7 विकेट गवां दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here