IPL 2023: Mumbai Indians बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, सूर्या और नेहल ने खेली आतिशी पारी

0
212
IPL 2023 Mumbai Indians beat Bangalore by 6 wickets, Surya and Nehal played fiery innings latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज 54वें मुकाबले में Mumbai Indians ने Royal Challengers Bangalore को 6 विकेट से हरा दिया है। बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वानखेडे स्टेडियम में आयोजित किये गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और नेहल वढ़ेरा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 144 रन की शतकीय साझेदारी की। नेहल ने नाबाद 52 रन तथा सूर्या ने 83 रन की आतिशी पारी खेली।

Laureus World Sports Award: मेस्सी को मिला स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम ऑफ द ईयर

फाफ और मैक्सवेल की शानदार साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore ने सिर्फ 16 रन पर विराट कोहली और अनुज रावत के रूप में अपने 2 बड़े विकेट गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर 61 गेंदों में 120 रन की शानदार साझेदारी की। फाफ ने फाफ ने 41 गेंदों में 65 रन तथा मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक नेे 18 गेंदों में 30 रन बनाए। Mumbai Indians के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कैमरून ग्रीन, कुमार कार्तिकेय और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, लेकिन अब भी खुली है प्लेऑफ की राह

सूर्यकुमार और नेहल की शतकीय साझेदारी

200 रन के विशान लक्ष्य का पीछा करने उतरे Mumbai Indians के बल्लेबाजों ने बैंगलौर के गेंदबाजों के सामने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 51 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद सूर्याकुमार यादव और नेहल वढ़ेरा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 144 रन की शतकीय साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 83 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं, नेहल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। Royal Challengers Bangalore के लिए वनिंदु हसरंगा और विजयकुमार व्यस्क ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here