IPL 2023: 935 दिनों तक लापता रहा यह क्रिकेटर, आईपीएल में आया और छा गया

0
290
IPL 2023 mohit-sharma did a great comeback after 3 years in ipl for gujarat titans against Punjab kings

चंड़ीगढ़। IPL 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को अंतिम गेंद पर 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही गुजरात ने दमदार वापसी कर ली है। गुजरात की टीम ने इस मैच में अपने प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए थे। आपको बता दे की हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच के विलेन रहे यश दयाल को इस मैच में मौका न देकर इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को खिलाया जिसे एमएस धोनी की टीम भी एक समय इग्नोर कर चुकी है। आपने सही समझा, हम बात कर रहे हैं मोहित शर्मा की। इस मैच में गुजरात टाइटंस की वापसी के साथ-साथ मोहित शर्मा की भी वापसी हुई।

मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर लिए 2 विकेट

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में मोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहित ने अपने प्रदर्शन के कप्तान हार्दिक के फैसले का सम्मान रखा और उन्हें निराश नहीं किया। IPL 2023 के इस मैच से पहले उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। लेकिन वो कहते हैं ना की हर अंधेरी रात के बाद नई सुबह जरूर आती है। ऐसा ही कुछ मोहित शर्मा के साथ भी हुआ। इस मैच में उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। किसी गेंदबाज के लिए इससे बेहतर कमबैक नहीं हो सकता। कुल मिलाकर देखा जाए तो हार्दिक ने एक बार फिर से इस खिलाड़ी की किस्मत को चमका दिया है।

IPL 2023: आज KKR के गढ़ में होगी SRH, मुकाबला होगा तगड़ा

एक समय जीत चुके हैं पर्पल कैप

मोहित शर्मा एक समय भारतीय टीम के उन खिलाडिय़ों में से एक थे जिन्हें कप्तान प्लेइंग 11 से बाहर करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मोहित ने इसके अगले ही साल यानी कि 2014 में सीएसके के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीता था। उस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 8.39 की इकोनॉमी से कुल 23 विकेट झटके थे। लेकिन अचानक से साल 2020 के बाद मोहित के जीवन में क्या हुआ जो वो क्रिकेट की दुनिया में एक गुमनाम चेहरा बनकर रह गए। अब IPL 2023 के जरिए उन्होंने पूरे तीन साल बाद वापसी की है।

PAK vs NZ: IPL के बीच आज से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में टी20 की जंग

पिता की मौत के बाद तीन साल पहले बीच में छोड़ा था आईपीएल

935 दिन पहले यानी 20 सितंबर 2020 को मोहित शर्मा ने आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेला था। उस मैच में मोहित ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि, उसके बाद पिता की मौत की खबर ने उन्हें हिलाकर रख दिया और आईपीएल बीच में ही छोडऩा पड़ा। इसके बाद 13 अप्रैल 2023 की शाम मोहित शर्मा IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई दिए। कमबैक करते हुए मोहित शर्मा को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here