IPL 2023: काम ना आई मैक्सवेल और डू प्लेसिस की पारी, Chennai Super Kings ने बैंगलौर को 8 रन से हराया

0
444
IPL 2023 Maxwell and Du Plessis's innings did not work, Chennai Super Kings beat Bangalore by 8 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

बैंगलौर। IPL 2023 में आज 24वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने Royal Challengers Bangalore को 8 रन से हरा दिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलौर की टीम 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी। टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन और फाफ डू प्लेसिस ने 62 रन की शानदार पारी खेली।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आज का दिन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा। दोनों ही छोर से छक्कों और चौकों की भारी बरसात देखने को मिली। पहले Chennai Super Kings के बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाकर विशाल स्कोर बनाया। उसके बाद आखिरी ओवर तक चले रोमांच में Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

Vedaant Madhavan ने एकसाथ जीते 5 स्वर्ण पदक, पिता आर माधवन ने दी बधाई

कोनवे और शिवम की धुआंधार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड(3) का विकेट सिर्फ 19 रन पर गवां दिया था। दबाव में जाती दिख रही चेन्नई को अजिंक्य रहाणे ने डेवन कोनवे के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। रहाणे बड़ा शॉर्ट खेलने के कारण 20 गेंदों में 37 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वहीं, कोनवे ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे के साथ मिलकर 37 गेंदों में 80 रन की तूफानी साझेदारी की। कोनवे ने 45 गेंदों में 83 रन तथा शिवम ने 27 गेंदों में 52 रन बनाए। Royal Challengers Bangalore की ओर से मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

BCCI ने खोला खजाना, घरेलू टूर्नामेंटों की ईनामी राशि कई गुना बढ़ी

मैक्सवेल और डू प्लेसिस की तूफानी पारी

227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे Royal Challengers Bangalore की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और महिपाल लोमरोर का विकेट मात्र 15 रन पर ही खो दिया था। लेकिन, इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 61 गेंदों में 136 रन की तूफानी साझेदारी की। फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन तथा मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 की आतिशी पारी खेली। दानों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत के काफी करीब ला दिया था।

IPL 2023: अंकतालिका में राजस्थान टॉप पर बरकरार, जीत के बाद मुंबई को मामूली फायदा

लेकिन, 141 रन पर मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद टीम पर भारी दबाव आ गया। जिसके चलते टीम ने सिर्फ 69 रन के भीतर ही अपने 6 विकेट गवां दिये। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक(28), शाहबाज अहमद(12) और सुयश प्रभुदेसाई(19) अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। Chennai Super Kings की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 45 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा महेश पथीराणा ने 2 तथा महेश थिक्षीणा, मोईन अली और आकाश सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here