मोहाली। IPL 2023 में आज 38वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Punjab Kings को 56 रन से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 257 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में ऑलआउट खोकर 201 रन ही बना सकी। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ तथा आइपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने 54 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 72 रन, आयुष बदोनी ने 43 रन तथा निकोलस पूरन ने 45 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, पंजाब की ओर से अथर्व तायडे ने 66 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।
SL vs IRE 2nd Test: जयसूर्या ने रचा इतिहास, Sri Lanka ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया
लखनऊ के बल्लेबाजों ढ़ाया कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Lucknow Super Giants के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार किये। टीम के ओपनर काइल मेयर्स और के एल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 41 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दी। के एल राहुल 12 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, काइल ने 24 गेंदों में 54 रन की तूफानी खेली। दूसरे नंबर पर खेलने आए आयुष बदोनी ने मार्कस स्टोइस के साथ मिलकर 46 गेंदों में 89 रन की साझेदारी की। आयुष ने 23 गेंदों में 43 रन तथा स्टेइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, पारी के अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 45 रन बनाए। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
Badminton Asia Championship: सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, श्रीकांत हुए बाहर
अथर्व ने खेली अधशतकीय पारी
258 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान शिखर धवन के रूप मात्र 3 रन पर गवां दिया था। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह(9) भी कैच आउट होकर पवैलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अथर्व तायडे ने सिकंदर रजा के साथ 47 गेंदों में 78 रन की साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला। रजा ने 22 गेंदों में 36 रन तथा अथर्व ने 36 गेंदों में 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अथर्व के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टन(23), सैम करन(21) और जितेश शर्मा(24) टीम को लक्ष्य तक पहुुँचाने में नाकाम रहे। Lucknow Super Giants के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा नवीन-उल-हक ने 3 विकेट, रवि बिश्नोई ने 2 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1 सफलता प्राप्त की।