IPL 2023: अंतिम ओवर में हारी लखनऊ, Gujrat Titans ने 7 रन से हराया

0
191
IPL 2023 Lucknow lost in the last over, Gujrat Titans beat by 7 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

लखनऊ। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकबले में Gujrat Titans ने Lucknow Super Giants को 7 रन से हरा दिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना पाई। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किये गए इस रोमांचक मैच में ओवर की अंतिम गेंद तक लखनऊ के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा गया।

पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 13 रन की आवश्यक्ता थी और गेंद Gujrat Titans के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के हाथ में थी। इस ओवर में मोहित ने के एल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा और आयुश बदोनी के रूप में लागातार 4 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

IPL 2023 Live: मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हार्दिक ने खेली कप्तानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Gujrat Titans के बल्लेबाजों ने इस मैच में खराब प्रदर्शन किया। टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 4 रन शुभमन गिल के रूप में गवां दिया था। इसके बाद ओपनर ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिलकर 55 गेंदों में 68 रन की धीमी साझेदारी की। ऋद्धिमान ने 37 गेंदों में 47 रन बनाए। साहा के आउट होने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया था। लेकिन, टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर तक खेलते हुए टीम को 135 रन तक पहुँचाने महत्वपूर्ण भूमिका निभई। हार्दिक ने 50 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ की ओर से क्रूनाल पांड्या और मर्कस स्टोनिस ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अमित मिश्रा और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: जीत के बाद भी CSK जहां की तहां, अंकतालिका में नहीं मिला फायदा

राहुल की अर्धशतकीय पारी

136 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुुए अकेले ही अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए ओपनर काइल मेर्यस24 के साथ में 39 गेंदों में 55 रन जोड़े थेे। काइल के आउट होने के बाद राहुल ने क्रूनाल पांड्या23 के साथ 48 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। राहुल ने अपनी पारी में 8 चौकों की मदद से 61 गेंदों में 68 रन बनाए। Gujrat Titans की ओर से मोहित शर्मा और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here