IPL 2023: आज लखनऊ के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगा हैदराबाद

0
245
IPL 2023 LIVE: Sunrisers Hyderabad batsmen were seen struggling in front of Lucknow, scored 121 runs for 8 wickets latest sports news in hindi

लखनऊ। IPL 2023 में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच लखनऊ में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यह एलएसजी का होम ग्राउंड है। दोनों टीमें पिछले साल लीग स्टेज में एक ही बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें लखनऊ को जीत मिली थी। आज के मैच में हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम, मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन भी उपलब्ध रहेंगे। वहीं क्विंटन डी कॉक भी लखनऊ कैंप में शामिल हो गए हैं।

IPL 2023: 19 साल के सुयश का शानदार डेब्यू, कौन है केकेआर का यह जादुई स्पिनर!

सीजन में लखनऊ का तीसरा मैच होगा

लखनऊ सुपरजाइंट्स का इस IPL 2023 सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई से हार मिली थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्क वुड हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग, RCB को भारी नुकसान

हैदराबाद को पहले मैच में हार मिली थी

सनराइजर्स हैदराबाद की IPL 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

IPL 2023: स्पिनरों की फिरकी में फसे बैंगलोर के बल्लेबाज, Kolkata Knight Riders ने 81 रन से हराया

लखनऊ से बदला लेना चाहेगी हैदराबाद

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 1 बार भिड़ी थीं। उस मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली। IPL 2023 के मैच में आज लखनऊ का मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। लखनऊ में शुक्रवार का टेम्परेचर 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।

FIFA Rankings: ब्राजील को पछाड़ 6 साल बाद टॉप पर Argentina, फ़्रांस दूसरे स्थान पर

IPL 2023 के आज के मैच् में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, करन शर्मा, प्रेरक मांकड़।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कार्तिक त्यागी, अनमोलप्रीत सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here