IPL 2023: आज का मुकाबला LSG vs RCB, लखनऊ की बल्लेबाजी से पार पाना ‘विराट’ चुनौती

0
331
IPL 2023: Bangalore gave a target of 127 runs to Lucknow in a rain-affected match latest sports news in hindi

लखनऊ। IPL 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों को रोकने का मुश्किल चैलेंज होगा। पिछले मैच में लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और एकतरफा अंदाज में पंजाब किंग्स को पीटा था। इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ के नवाब बैंगलोर के रॉयल्स पर भारी पड़े थे और एक विकेट से मैच को अपने नाम किया था।

IPL 2023: आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक, राजस्थान के खिलाफ मुंबई की रिकॉर्ड तोड़ जीत

पूरी फॉर्म में लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर

लखनऊ ने IPL 2023 में अब तक खेले 8 मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है, तो 3 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। पंजाब के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था। काइल मेयर्स ने महज 24 गेंदों पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, तो आयुष बदोनी ने 43 रन मात्र 24 गेंदों पर कूटे थे। वहीं, निकोलस पूरन ने बल्ले से खूब तबाही मचाते हुए 19 गेंदों पर 45 रन जड़े थे।

Badminton Asia Championships: 61 साल में पहली बार फाइनल में भारत, सात्विक और चिराग ने किया कमाल

यश ठाकुर ने बरपाया था कहर

गेंदबाजी में लखनऊ के लिए नवीन उल हक बेहद कारगर साबित हुए थे और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, रवि बिश्नोई भी अपनी स्पिन का जादू बिखेरने में सफल रहे थे और उनके खाते में दो विकेट आए थे। यश ठाकुर ने IPL 2023 में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद से कहर बरपाया था और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे।

IPL 2023 में युवा फिनिशर्स का दबदबा, अब इनके नाम से कांपते है गेंदबाज

आरसीबी को मिली थी आखिरी मैच में हार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने IPL 2023 के आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, बल्लेबाजी में विराट कोहली का बल्ला खूब चला था और उन्होंने इस सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक जमाया था। फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जरूर पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे।

IPL 2023 बना तारणहार, इन खिलाड़ियों के डूबते करियर को मिला सहारा

लखनऊ पड़ी थी पहली भिड़ंत में भारी

IPL 2023 में लखनऊ और बैंगलोर की टीम दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। इस सीजन हुई पहली टक्कर में रोमांच की सारी हदें पार हुई थी और लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट से मैदान मारा था। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगाए थे, जिसको लखनऊ की टीम ने चेज कर डाला था।

IPL 2023: 38 मैचों में बना ऐसा रिकॉर्ड जो बीते 15 सीजन में भी नहीं हुआ, और तबाही बाकी

मध्यक्रम बना आरसीबी की चिंता की वजह

कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल से प्रत्येक मैच में टीम को जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती। समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज भी प्रभावी प्रदर्शन करें। आरसीबी के क्षेत्ररक्षण में भी सुधार की गुंजाइश है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली भी इस ओर इशारा कर चुके हैं। डुप्लेसी के पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने तक IPL 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली टीम की अगुआई करते रहेंगे। आरसीबी की टीम डुप्लेसी का इस्तेमाल ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में कर रही है।

SL vs IRE 2nd Test: जयसूर्या ने रचा इतिहास, Sri Lanka ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया

गेंदबाजों का रहता है इकाना में बोलबाला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। पिच से तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। लखनऊ के होम ग्राउंड में बॉल फंसकर बल्ले पर आती है और रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को खासी मशक्कत करती पड़ती है। हालांकि, आज IPL 2023 के लखनऊ और आरसीबी मैच में ओस काफी अहम किरदार निभा सकती है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है तो दो मुकाबले में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। इकाना स्टेडियम में बहुत बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here