IPL 2023: डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ का सामना करेगी पंजाब

0
426
IPL 2023 Live: Tight bowling by Punjab bowlers, Lucknow Super Giants set a target of 160 runs latest sports news in hindi

लखनऊ। IPL 2023 के मैच नंबर 21 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। इन दो टीमों का अब तक का सफर एक दूसरे से काफी जुदा रहा है। लखनऊ जीत के रथ पर सवार है। वहीं पंजाब हार रही बेहिसाब है। ऐसे में आज का दूसरा मुकाबला तगड़ा होने के पूरे आसार है। अब आप कहेंगे कि एक टीम हार रही है और दूसरी जीत के रथ पर है तो मैच तगड़ा कैसे होगा। तो वो इस वजह से कि जीत पर दोनों की निगाहें होगी। पंजाब हार से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी तो वहीं लखनऊ एक और जीत से पॉइंट्स टैली में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

PAK vs NZ: हेनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रउफ, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रन से रौंदा

इस सीजन में ऐसा है दोनों टीमों का हाल

बहरहाल, IPL 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आमने सामने होंगे। दोनों ही टीमों ने इससे पहले जो 4-4 मुकाबले खेले हैं उसमें लखनऊ ने 3 जीते और 1 हारे हैं। वहीं पंजाब को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम ने पिछले मैच में बैंगलोर से उसके घर में जीत छीनी थी। वहीं पंजाब वाले गुजरात के हाथों अपना मैदान हार गए थे।

IPL 2023: आज क्रिकेट का डबल मजा, पहले मैच में RCB के सामने जीत का खाता खोलने उतरेगी DC

हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ भारी

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें इससे पहले बस एक बार भिड़ी हैं। ये मुकाबला आईपीएल 2022 में खेला गया था। जहां लखनऊ ने 20 रन से जीत दर्ज की थी। इस बार पंजाब किंग्स के पास हिसाब बराबरी का तो मौका है लेकिन इसके लिए उसे अपनी बल्लेबाजी को दुरुस्त करने की जरूरत है। टीम की बैटिंग में कंसिस्टेंसी की भारी कमी है। IPL 2023 के आज के मैच में पंजाब को सारी कमियों को दूर कर नए सिरे से खेल दिखाने की जरूरत है।

IPL 2023: काम ना आई रिंकू और नीतीश की आतिशी पारी, Sunrisers Hyderabad ने कोलकाता को 24 रन से हराया

लखनऊ में दिखेगा क्रिकेट नॉनस्टॉप

मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां रन बरसते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के पास दम दिखाने का पूरा मौका रहेगा। लॉयम लिविंगस्टन अगर आज IPL 2023 के इस मैच में खेलते हैं तो उससे निश्चित ही पंजाब किंग्स को बुस्ट अप मिलेगा। कुल मिलाकर दोनों ही टीमों में सितारे सजे हैं। ऐसे में लखनऊ में मनोरंजन भरपूर दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here