चेन्नई। IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 से बाहर हो गई। वहीं मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस मैच में क्रुणाल पांड्या की एक भूल के कारण टीम को इतने बड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मैच में क्रुणाल पांड्या की तरफ से कई गलतियां हुई, लेकिन उनमें एक गलती इतनी बड़ी थी कि टीम उससे उबर नहीं सकी।
IPL 2023: फाइनल से पहले टेंशन में धोनी, कहीं ‘बीच’ में ना फंस जाए बात!
क्विंटन डी कॉक को बार रखा, मेयर्स को किया शामिल
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस मैच में एक गलत प्लेइंग 11 का चुनाव कर लिया था। उनकी टीम ने अच्छे फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया और उनकी जगह काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया। एक ओर जहां मेयर्स ने IPL 2023 में अपने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए थे, वहीं डी कॉक के बल्ले से सिर्फ 4 मैचों में 143 रन निकले थे। क्रुणाल पांड्या और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला उन पर भारी पड़ गया और एक अहम मुकाबले में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2023: 5 रन और 5 विकेट, मधवाल ने की अनिल कुंबले के अटूट रिकॉर्ड की बराबरी
इस कारण से टीम से बाहर थे डी कॉक
मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद क्रुणाल पांड्या से जब पूछा गया कि उन्होंने डी कॉक जैसे बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से बाहर क्यों किया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चेन्नई में काइल मेयर्स के रिकॉर्ड डी कॉक के मुकाबले ज्यादा बेहतर थे इसी कारण से IPL 2023 के इस मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी। लेकिन क्रुणाल पांड्या यहां एक भूल कर गए। पांड्या ये भूल गए कि डी कॉक अहम मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ लंबे समय तक खेल चुके हैं जो रोहित के प्लान के बारे में अच्छे से समझते और टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे।















































































