IPL 2023: 5 रन और 5 विकेट, मधवाल ने की अनिल कुंबले के अटूट रिकॉर्ड की बराबरी

0
291
IPL 2023 lsg vs mi impressive bowling figures from aakash madhwal, equals recored of anil kumble
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हराकर मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। एलिमिनेटर मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने जहां ठीकठाक प्रदर्शन किया था। उसके बाद गेंदबाजी में एक ऐसा सितारा चमका जिसने बैक टू बैक मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लखनऊ के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से साबित कर दिया कि आने वाले समय में यह जसप्रीत बुमराह का सबसे खतरनाक रिप्लेसमेंट भी बन सकता है। मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 81 रनों से जीता और अब क्वालीफायर 2 में टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

IPL 2023: Mumbai Indians ने लखनऊ को 81 रन से दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-2 में गुजरात से होगा सामना

आकाश ने की कुंबले के शानदार रिकॉर्ड की बराबरी

आकाश मधवाल ने IPL 2023 के पिछले तीन-चार मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार और अब इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। खास बात यह रही है कि उनकी इकॉनमी भी शानदार रही है। इस फाइव विकेट हॉल के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अनिल कुंबले के 5 रन देकर 5 विकेट लेने के सबसे इकॉनोमिकल फाइव विकेट हॉल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

IPL 2023: आज तक जो कोई नहीं कर सका, ‘सर जडेजा’ ने कर दिखाया; बनाया शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में मिला मुंबई को यह घातक गेंदबाज

आकाश मधवाल के IPL 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो 7 मैच उन्होंने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं जिसमें 13 विकेट उन्होंने झटके हैं। उनकी इकॉनमी भी शानदार रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लेते हुए मुंबई के लिए ऐसा करने वाले दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज बने थे। वहीं अब वह पांच विकेट लेने वाले मुंबई के लिए पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले राहुल चाहर ने 2021 में 27 रन देकर 4 विकेट झटके थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here