IPL 2023: हैदराबाद की जीत से आरसीबी को भारी नुकसान, यह है अंकतालिका का हाल

0
502
IPL 2023 loss to rcb after sunrisers Hyderabad vs Kolkata knight riders match, know the points table standings

मुंबई। IPL 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इनके नतीजों से प्वाइंट्स टेबल में भी निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जीत के साथ हैदराबाद ने 2 अंक अर्जित कर लिए। हैदराबाद की टीम ने अभी तक आईपीएल 2023 में दो मैच खेले है। इस टीम को 2 मैच में 2 लगातार हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, मार्करम की कप्तानी में टीम ने 2 लगातार मुकाबले जीत कर अंक तालिक में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

IPL 2023: डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ का सामना करेगी पंजाब

केकेआर को ज्यादा नुकसान नहीं, चौथे स्थान पर बरकरार

केकेआर को हराकर कोलकाता की नंबर आठवे पायदान से उठकर -0.822 के रन रेट और 4 अंक के साथ 7वें पायदान पर जगह बना ली है। वहीं अब 8वें स्थान पर आरसीबी आ चुकी है। वहीं इस हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वह IPL 2023 के इस मैच से पहले भी चौथे नंबर पर मौजूद थी और मैच के बाद भी उसकी स्थिति कायम है। हालांकि उसकी नेट रनरेट में थोड़ा बदलाव हुआ है। कोलकाता की टीम ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और उसके भी 4 अंक है।

PAK vs NZ: हेनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रउफ, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रन से रौंदा

फिलहाल ये हैं टॉप 4 टीमें

IPL 2023 की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप पर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स है वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस मौजूद हैं। इन तीनों टीमों के 6 अंक है लेकिन राजस्थान की नेट रनरेट ज्यादा अच्छी है। वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है।

IPL 2023: आज क्रिकेट का डबल मजा, पहले मैच में RCB के सामने जीत का खाता खोलने उतरेगी DC

मैच का लेखा-जोखा इस तरह रहा

इस मैच में कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। IPL 2023 के इस मैच में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 205 रन ही बना सकीं और एसआरएच ने यह मुकाबला 23 रनों से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here