IPL 2023 Live: ऋतुराज की पारी पर भारी पड़ा शुभमन का बल्ला, Gujrat Giants ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया

0
202
IPL 2023 Live Shubman's bat overshadowed Rituraj's innings, Gujrat Giants beat Chennai by 5 wickets latest sports in hindi
Pic Credit: @IPL

अहमदाबाद। IPL 2023 में Gujrat Giants और Chennai Super Kings के बीच चल रहे महामुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया है। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात के बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 63 बनाए। वहीं, चेन्नई की ओर से हंगरगेकर ने ऋद्धिमान साहा (25), साई सुदर्शन (21) और विजय शंकर (27) के रूप में सर्वाधिक 3 विकेट लिए है। साई को केन विलिमसन के सब्स्टिट्यूट के रूप में टीम में शामिल किया गया है। विलियमसन को फिल्डिंग करते समय घुटने में चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में ही बाहर होना पड़ा।

चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 92 रन बनाए। पारी के अंत में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, Gujrat Giants की ओर से मोहम्मद शमी, राशिद खान और 2-2 विकेट लिए है। दोनों टीमें IPL में अब-तक 3 बार आमने-सामने भिड़ चुकी है। जिसमें तिनों बार हार्दिक की टीम ने चेन्नई को परास्त किया है।

Madrid Spain Masters: लंबा इंतजार खत्म, पीवी सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

ऋतुराज को छोड़ नाकाम रहे सभी बल्लेबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर डेवन कोनवे 1 के रूप में मात्र 14 रन पर गवां दिया था। इसके बाद मोईन अली और ऋतुराज के बीच अच्छी साझेदारी बनती दिख रही थी। लेकिन, राशिद खान की फिरकी के सामने मोइन का बल्ला ज्यादा देर नहीं चल सका और वे 23 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। टीम के एक छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ जमकर रन बना रहे थे। वहीं, दूसरी ओर बाकी बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आ रहे थे। Gujrat Giants के गेंदबाजों केे सामने चेन्नई का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम नजर आया।

ICC Player’s Rankings: टी-20 में राशिद का जलवा, करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर शुभमन गिल

गुजरात की शानदार गेंदबाजी

मैच के शुरुआत से Chennai Super Kings पर हावी नजर आए Gujrat Giants केे गेंदबाजों ने इस मुकाबले में अंत तक बल्लेबाजों को बांधकर रखा। राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वे टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में 29 रन और अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here