IPL 2023 Live: दिल्ली ने पंजाब को दिया 214 रन का लक्ष्य, राइली रूसो ने ने खेली 82 रन की धुआंधार पारी

0
85
IPL 2023 Live: Delhi gave Punjab a target of 214 runs, Riley Russo played a blistering inning of 82 runs latest sports news in hindi
Advertisement

धर्मशाला। IPL 2023 में आज 64वें मुकाबले में Delhi Capitals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहेे इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान और पृथ्वी शॉ ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 94 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने 31 गेंदों में 46 रन तथा पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद फिलिप सॉल्ट और राइली रूसो ने आखिरी के 5 ओवरों में 65 रन की साझेदारी की। सॉल्ट ने 14 गेंदों में 26 रन तथा राइली रूसो ने 37 गेंदों में 82 रन की धुआंधार पारी खेली। Punjab Kings के लिए सैम करन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

IPL 2023: हार से बेहद निराश रोहित शर्मा, लेकिन MI के लिए अब भी खुली है प्लेऑफ की राह

Punjab Kings की प्लेइंग-11: शिखर धवन(कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह

Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट(विकेटकीपर), रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

IPL 2023: टीम इंडिया में जिसके चयन के लिए हुई तू-तू मैं-मैं, आईपीएल में नहीं दिखा पाया दम

धर्मशाला के पिच और मौसम का क्या है हाल?

धर्मशाला की पिच पर IPL 2023 का यह पहला मैच होगा, लिहाजा, उसके मिजाज को लेकर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं। लेकिन, उम्मीद यही होगी कि पिच रनों से भरी हो ताकि मैच जोरदार देखने को मिले। वहीं मौसम साफ और क्रिकेट के माकूल रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here