नई दिल्ली। IPL 2023 में आज पहले डबल हेडर में Punjab Kings ने Kolkata Knight Riders को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया है। पंजाब के मोहाली में खेले गए वर्षा बाधित मैच में पंजाब किंग्स को DLS मैथड के चलते जीत हासिल हुई। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में नाइट राइडर्स में 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकीं।
IPL 2023: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर!
काम ना आई रसेल और अय्यर की पारी
192 रनों का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders ने अपने पहले 3 विकेट मंदीप सिंह (2), अनुकूल रॉय (4) और रहमानुल्लाह गुरबाज (22) के रूप में मात्र 29 रन पर ही गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान नितिश राणा और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, कप्तान नितिश राणा (24) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकें। इसके बाद आंद्रे रसल (35) ने कुछ हवाई छक्के लगाकर मैच को रोमांचित करना चाहा।
लेकिन, वे भी बड़ा शॉट लगाने के कारण कैच आउट हो गए। रसल के आउट होने के कुछ देर बाद ही वेंकटेश अय्यर (34) भी अपना विकेट गवां बैठे और उसके बाद वर्षा आगमन के कारण मैच को रोक दिया गया। Punjab Kingsकी ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, सैम कुरेन, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर 1-1 सफलता प्राप्त की।
राजपक्षे की शानदार पारी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे Punjab Kings के खिलाड़ी शुरु से ही हवाई शॉट लगा रहे थे। जिसकी वजह से टीम ने 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों में 23 रन की छोटी लेकिन, शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर 86 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। राजपक्षे ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन तथा शिखर ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं, Kolkata Knight Riders की ओर से टिम साउदी ने 4 ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।