मोहाली। IPL 2023 में 18वें मुकाबले में Punjab Kings ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बना लिए है। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम Gujrat Titans ने घातक गेेंदबाजी कराते हुए मेजबान पंजाब के बल्लेबाजों को बेहद परेशान किया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जासेफ और जाशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट चटकाए। पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा रही पंजाब की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। वहीं, इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Asian Wrestling Championship 2023: अन्तिम पंघाल ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, अंशु ने जीता कांस्य पदक
Punjab Kings की प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन(कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
Gujrat Titans की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
IPL 2023: CSK को बड़ा झटका, चोट के कारण दो हफ्ते के लिए बाहर हुआ धांसू ऑलराउंडर
मोहाली में 11 बार बना 200 प्लस का स्कोर
Gujrat Titans और पंजाब के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि मोहाली के स्टेडियम का मिजाज कुछ ऐसा है। यहां अब तक ओवरऑल 11 बार टीमों ने 200 रन का फीगर टी20 क्रिकेट में पार किया है, जिसमें 6 बार ऐसा सिर्फ आईपीएल मुकाबलों के दौरान हुआ है। जहां तक दोनों टीम की बात है तो गुजरात टाइटंस में हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है, जो बीमार होने के चलते IPL 2023 का पिछला मैच नहीं खेले हैं।
IPL 2023: जीत के बाद भी संजू सैमसन पर जुर्माना, चुकाने पड़े लाखों रुपये
गुजरात-पंजाब में होगा कांटे का मुकाबला
Punjab Kings की मुसीबत ये है कि वो पूरी तरह से अपने कप्तान शिखर धवन की बैटिंग पर निर्भर दिख रही है। IPL 2023 के पिछले मैच में 143 में से 99 रन अकेले धवन ने बनाए थे। Gujrat Titans के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए प्लस पॉइंट ये है कि मुकाबला उसके अपने होम ग्राउंड पर है। मोहाली में खेले 56 आईपीएल मैचों में पंजाब किंग्स ने 30 जीते और 26 हारे हैं। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 24 बार जबकि रन चेज करने वाली टीम ने 32 बार जीत दर्ज की है।