IPL 2023 Live: पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रन का लक्ष्य, सैम करन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

0
207
IPL 2023 Live: Punjab gave Mumbai a target of 215 runs, Sam Karan scored a brilliant half-century latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Punjab Kings ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बना लिए है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मेें खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 रन तथा जितेश शर्मा ने 25 रन की आतिशी पारी खेली। Mumbai Indiansके लिए पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिए।

Srpska Open: अपने ही हमवतन साथी दुसान लाजोविक से हारे नोवाक जोकोविक

Punjab Kings की प्लेइंग-11: अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा(विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

IPL 2023: जीत के बाद भी CSK जहां की तहां, अंकतालिका में नहीं मिला फायदा

शिखर धवन की खल रही है पंजाब को कमी

दूसरी तरफ पंजाब अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। उनका मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में भी खेलना संदिग्ध है। पंजाब के लिए धवन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने IPL 2023 के शुरुआती मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बाद कंधे की चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। पंजाब किंग्स के क्षेत्ररक्षण कोच ट्रैवर गोंजाल्विस ने गुरुवार को टीम की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों 24 रन की हार के बाद कहा था कि धवन को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में अभी दो-तीन दिन और लगेंगे।

IPL 2023: हैदराबाद की सीजन में चौथी हार, Chennai Super Kings ने 7 विकेट से हराया

मुंबई में देखने को मिलेगी चौकों-छक्कों की बारिश

मुंबई की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है। यहां बैटर्स को मदद रहती है और बॉलर्स की खूब पिटाई होती है। रिस्ट स्पिनर्स इस पिच पर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। जहां तक मौसम की बात है तो मुंबई में इस वक्त गर्मियों का सीजन है। शनिवार को बारिश नहीं होगी और टेम्परेचर 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दर्शकों को IPL 2023 में एक और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here