धर्मशाला। IPL 2023 में 66वें मुकाबले में Punjab Kings ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बना लिए है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सैम करन, जितेश शर्मा और शाहरूख खान ने कमाल की बल्लेबाजी की। जितेश ने 28 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं, सैम करन और शाहरूख खान ने मिलकर 37 गेंदों में 73 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। सैम ने 31 गेंदों में 49 रन तथा शाहरूख ने 23 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली। Rajasthan Royals के लिए नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
IPL 2023: विराट कोहली के शतक से कई रिकॉर्ड ध्वस्त, आईपीएल ही नहीं T20i में भी धमाल
Punjab Kings की प्लेइंग-11: शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(विकेटकीपर-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
IPL 2023: ऑरेंज कैप सूची में बड़ा बदलाव, डुप्लेसी ने पार किया 700 का आंकड़ा; कोहली भी टॉप 5 में
राजस्थान के स्टार खिलाडिय़ों पर होंगी निगाहें
टूर्नामेंट के पहले चरण में लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराना बेहद मुश्किल है। लेकिन, इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई और IPL 2023 के अपने पिछले पांच मैचों में से वह केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाई। राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं। इन दोनों से टीम को इस मैच में भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।