चेन्नई। IPL 2023 में आज एलिमिनेटर मुकाबले में Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 182 रन बना लिए है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Lucknow Super Giants के गेंदबाजों ने बहुत सधी हुई गेंदबाजी की। टीम के लिए नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, यश ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। मुंबई के लिए कैमरून ग्र्रीन ने 23 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुुमार यादव ने 34 रन, तिलक वर्मा ने 26 रन तथा नेहाल वढ़ेरा ने 23 रन की धुआंधार पारी खेली।
IPL 2023: आज तक जो कोई नहीं कर सका, ‘सर जडेजा’ ने कर दिखाया; बनाया शानदार रिकॉर्ड
Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या(कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान
Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
IPL 2023: फाफ का वक्त अब खत्म हुआ, ऑरेंज कैप की रेस में गिल करेंगे बड़ा कमाल
चेपॉक के मैदान पर लग सकता है रनों का अंबार
चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। यहां की पिच धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। IPL 2023 के शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने थे। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा था। इस मैच में पिच चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि बीसीसीआई पिच तैयार करवाएगी। ऐसे में हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी खतरनाक है। उनके पास बड़े-बड़े पिच हिटर हैं। फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम अच्छा दिख रहा है।